18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड और बंगाल के 6 जिलों में फैला गांजा तस्कर सनोज का कारोबार, करोड़ों का है टर्नओवर

Bengal news, Asansol news : झारखंड में जामताड़ा और दुमका जिला तथा बंगाल के पश्चिमांचल क्षेत्र के जिलों में गांजे की आपूर्ति जामुड़िया निवासी सनोज सिंह के पास से होती थी. प्रतिदिन औसत 200 किलो गांजा की खपत विभिन्न जिलों में जामुड़िया से की जाती थी. सनोज गांजा का थोक व्यापारी था. होलसेल रेट में दर्जनों सप्लायर इससे गांजा लेकर दोनों राज्य के विभिन्न इलाके में खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचाते थे. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि गांजा के कारोबार में प्रतिमाह सनोज का टर्नओवर करोड़ों रुपये का था. रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान सनोज के भाई अनिल सिंह ने सनोज के कारोबार से जुड़ी अनेक राज पुलिस के सामने उगले हैं. अनिल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस कांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.

Bengal news, Asansol news : आसनसोल/ जामुड़िया (पश्चिम बंगाल) : झारखंड में जामताड़ा और दुमका जिला तथा बंगाल के पश्चिमांचल क्षेत्र के जिलों में गांजे की आपूर्ति जामुड़िया निवासी सनोज सिंह के पास से होती थी. प्रतिदिन औसत 200 किलो गांजा की खपत विभिन्न जिलों में जामुड़िया से की जाती थी. सनोज गांजा का थोक व्यापारी था. होलसेल रेट में दर्जनों सप्लायर इससे गांजा लेकर दोनों राज्य के विभिन्न इलाके में खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचाते थे. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि गांजा के कारोबार में प्रतिमाह सनोज का टर्नओवर करोड़ों रुपये का था. रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान सनोज के भाई अनिल सिंह ने सनोज के कारोबार से जुड़ी अनेक राज पुलिस के सामने उगले हैं. अनिल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस कांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.

मालूम हो कि पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने युवा पीढ़ी को नशे की चंगुल से मुक्त कराने के लिए ‘नशा नहीं, कभी नहीं’ नारे के साथ पश्चिम बर्दवान को नशामुक्त जिला बनाने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत जामुड़िया थाना क्षेत्र के जामुड़िया गांव के कुंआमोड़ इलाके में स्थित गांजा के थोक कारोबारी सनोज सिंह के घर और गोदाम पर पुलिस ने रविवार (19 जुलाई, 2020) सुबह एक साथ छापेमारी की.

Also Read: आसनसोल में करोड़ों रुपये का गांजा और नकदी के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार, झारखंड से भी जुड़े हैं तार

इस दौरान पुलिस ने 257.8 किलोग्राम गांजा और 1,01,78,425 रुपये नकद बरामद किये. इसे दक्षिण बंगाल में गांजा के मामले में पुलिस की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. मामले में सनोज के साथ उसके भाई अनिल सिंह, सहयोगी कुंआमोड़ निवासी विद्युत तिवारी, पांडेश्वर थाना क्षेत्र के भूरी इलाके का निवासी काजी अशरफुल हक और जामताड़ा (झारखंड) निवासी गणेश माजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कांड में 2 आरोपी अनिल और गणेश को रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान अनिल ने गांजा के इस अवैध धंधे से जुड़े कई राज पुलिस के सामने उगले हैं.

प्रतिमाह करोड़ों का कारोबार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सनोज का पूरा माल भुवनेश्वर (ओड़िशा) से कार की डिक्की में छिपाकर आता था. सनोज का माल झारखंड के जामताड़ा और दुमका जिले के साथ राज्य के पश्चिमांचल जिले पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा और पुरुलिया में भी सप्लाई होता था. उक्त जिलों में दर्जनों सप्लायर जामुड़िया से गांजा लेकर खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचाते थे. सनोज के पास से प्रतिदिन औसतन 200 किलोग्राम गांजे की आपूर्ति इन जिलों में होती थी.

6 हजार रुपये किलो सनोज के पास पहुंचता था गांजा

भुवनेश्वर से सनोज के पास गांजा 6 हजार रुपये प्रतिकिलो की दर से पहुंचता था. सनोज प्रतिकिलो पर डेढ़ हजार रुपये का मुनाफा रखकर 7.50 हजार रुपये में सप्लायरों को देता था. सप्लायर इस माल को 8300 से लेकर 8500 रुपये में खुदरा विक्रेता को बेचता था. खुदरा विक्रेता इसे पुड़िया बनाकर 2000 रुपये तक बेचता था. सनोज के इस अवैध कारोबार का महीना का टर्नओवर करोड़ों में था.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें