कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आयी, तो सभी सीटों पर एक साथ यानी एक दिन ही चुनाव कराये जायेंगे. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने पर सवाल खड़े करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि सत्तारूढ़ ‘तृणमूल कांग्रेस द्वारा छेड़ी गयी राजनीतिक हिंसा’ के चलते इसकी जरूरत पड़ी. लेकिन, यदि उनकी पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो एक चरण में चुनाव सुनिश्चित करेगी. श्री घोष ने यह वादा भी किया यदि भाजपा सत्ता में आयी, तब वह राज्य को हिंसा एवं आतंक से मुक्त करेगी.
उन्होंने ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान कहा, ‘राज्य में 8 चरणों में चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक हिंसा बड़े पैमाने पर है.’ भाजपा सांसद ने कहा कि यदि चुनाव एक चरण में कराये जायेंगे, तो यह गर्व की बात होगी.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021: विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के आने से पहले निर्वाचन आयोग ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को हटाया
ममता बनर्जी ने बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के चुनाव आयोग के निर्णय पर सवाल उठाया था और संदेह व्यक्त किया था कि भाजपा के चुनाव अभियान को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सुझाव पर तारीखें घोषित की गयी हैं.
राज्य में इस बार 8 चरण में चुनाव हो रहे हैं, जबकि पिछली बार 7 चरणों में चुनाव कराये गये थे. दिलीप घोष के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने आश्चर्य प्रकट किया कि क्या कोई राजनीतिक दल चुनाव कराने के बारे में निर्णय ले सकता है.
Also Read: TMC के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा- ममता बनर्जी सत्ता में लौटेंगी, बंगाल के लोग अपनी बेटी की वापसी चाहते हैं
चुनाव आयोग जैसे स्वतंत्र निकायों के निर्णय पर भाजपा का प्रभाव होने का आरोप लगाते हुए माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने सवाल किया, ‘पता नहीं कि उन्होंने यह बयान कैसे दिया. क्या कोई राजनीतिक दल चुनाव के चरणों का फैसला कर सकता है?’
भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि शनिवार सुबह को कोलकाता के बागुईहाटी इलाके में पुलिस ने पार्टी की परिवर्तन यात्रा रोक दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की इस कथित कार्रवाई के खिलाफ कुछ घंटे वीआईपी रोड जाम कर दिया, जो शहर के उत्तर-पूर्व हिस्से में अहम मार्ग है. बागुईहाटी थाना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गयी थी.
Posted By : Mithilesh Jha