18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से उत्तर भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट, क्या रेलवे चलायेगा विशेष ट्रेन?

दीपावली व छठपूजा को देखते हुए कोलकाता से जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ है. खासकर के उत्तर भारत की ओर जानेवाली ट्रेनों की बुकिंग में लंबी प्रतीक्षा सूची है. कई ट्रेनों में तो लगातार तीन दिनों तक नो रूम की स्थिति बनी है

कोलकाता: दीपावली व छठपूजा को अब एक माह से भी कम रह गया है. लिहाजा ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट यानी प्रतीक्षा-सूची लंबी हो गयी है. वैसे तो सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा- सूची और नो रूम की स्थिति है, पर उत्तर भारत की ओर जानेवाली ट्रेनों में बुकिंग के लिए बड़ी आपाधापी है. मिली जानकारी के अनुसार 13005 हावड़ा – अमृतसर पंजाब मेल, 13009 दून एक्सप्रेस, 13023 हावड़ा – गया एक्सप्रेस, 13105 सियालदह – बलिया एक्सप्रेस, 13121कोलकाता -गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता – जम्मूतवी एक्सप्रेस,

13015 हावड़ा – भागलपुर कविगुरु एक्सप्रेस, 13019 बाघ एक्सप्रेस, 13021 मिथिला एक्सप्रेस, 13165 कोलकाता – सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 13185 गंगासागर एक्सप्रेस, 15235 हावड़ा – दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी प्रतीक्षा-सूची लंबी हो गयी है. कुछ यही स्थिति 12301 हावड़ा- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की भी है.

भीड़ का अंदाजा इसी से लगता है कि कई ट्रेनों में तो लगातार तीन दिनों तक नो रूम (वेटिंग टिकट भी देना बंद) की स्थिति है यानी अब प्रतीक्षा-सूची का भी टिकट रेलवे जारी नहीं कर रहा. 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाल मेल में 14,15,16,25,26,27 और 28 अक्तूबर को प्रतीक्षा सूची लंबी होने के कारण रेलवे ने टिकट देना बंंद कर दिया है. 13009 दून एक्सप्रेस की बात करें, तो 14 अक्तूबर को प्रतीक्षा सूची शयनयान श्रेणी में 404 और 15 अक्तूबर को इसी श्रेणी में प्रतीक्षा-सूची 326 है. सियालदह-बलिया एक्सप्रेस में 15 अक्तूबर को शयनयान श्रेणी में वेटिंग लिस्ट 202 है. यही हाल कोलकाता व शालीमार स्टेशनों से रवाना होनेवाली हर ट्रेन का है.

सांतरागाछी से पटना के लिए छठ पूजा स्पेशल

हावड़ा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी से पटना तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 08109 सांतरागाछी-पटना विशेष ट्रेन 28 अक्तूबर को दोपहर 2.55 बजे सांतरागाछी स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी.

वापसी में 08110 पटना-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर को सुबह 11.30 बजे पटना स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4.20 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. उक्त विशेष ट्रेन में दो एसी टू टियर, तीन एसी थ्री टियर, 12 स्लीपर क्लास और तीन सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशनों पर रुकेगी.

पूर्व रेलवे की ओर से छठ पर विशेष ट्रेनों की घोषणा जल्द 

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकल्वय चक्रवर्ती ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान जोन ने दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत और नॉर्थ ईस्ट के स्टेशनों के लिए पूजा विशेष ट्रेनें चलायी हैं. उन्होंंने बताया कि जल्द ही छठपूजा के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा होगी. जिन रूटों की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होगी, वहां विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें