IRCTC Indain Railway News : होली से पहले पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के शैड्यूल में बदलाव किया है. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की बढ़ती भीड़ और आगामी त्योहारों को देखते हुए किया है. जिन ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है, उनमें हावड़ा से मुंबई, हावड़ा से टाटानगर और हावड़ा से पुरूलिया है.
मिली जानकारी के अनुसार होली (Holi 2021) और आगामी त्योहारों को देखते और यात्रियों की मांग के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को अतिरिक्त स्टेशनों पर स्टॉपेज का फैसला लिया है. दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 16 फरवरी से 02260/02259 हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल झाड़ग्राम में रुकेगी. 15 फरवरी से 02829/02830 हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्पेशल सरिधा में रुकेगी.
16 फरवरी से 2227/02228 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा स्पेशल ओंडाग्राम पर रुकेगी. 17 फरवरी से 08011/08012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा स्पेशल गड़बेता, बिष्णुपुर व ओंडाग्राम पर रुकेगी. 16 फरवरी से 02801/02802 पुरी-नयी दिल्ली-पुरी स्पेशल झाड़ग्राम में रुकेगी. 16 फरवरी से 02875 पुरी-आनंद विहार स्पेशल झाड़ग्राम में रुकेगी. 17 फरवरी से 02876 आनंद बिहार-पुरी स्पेशल झाड़ग्राम में रुकेगी. 15 फरवरी से 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल पुरुलिया में रुकेगी. 17 फरवरी से 02820 आनंद विहार-भुवनेश्वर स्पेशल पुरुलिया में रुकेगी.
इन ट्रेनों का परिचालन भी होगा शुरू- पूर्व रेलवे ने कोलकाता-दरभंगा व हावड़ा-दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी से 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल (रविवार व बुधवार) को दरभंगा से शाम 3.47 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 3.10 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, 15 फरवरी से 05233, कोलकाता-दरभंगा स्पेशल (सोमवार व गुरुवार) सुबह 10.40 बजे कोलकाता से रवाना होगी और रात 10.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
Posted By : Avinish kumar mishra