16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू : जादवपुर छात्र की मौत के मामले में शिक्षा विभाग ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का किया गठन

इस समिति में कुल चार सदस्य हैं. वे उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष, उच्च शिक्षा विभाग के विश्वविद्यालय विंग के विशेष आयुक्त, सार्वजनिक निर्देश के राज्य निदेशक और उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव हैं.

जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत के मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया. इसमें कहा गया है कि पूरी घटना में जादवपुर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की लापरवाही साफ है. जादवपुर में छात्र की मौत की जांच के लिए राज्य ने 4 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया. 2 सप्ताह के भीतर ‘फैक्ट फाइंडिंग कमेटी’ को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया.

खामियों का पता लगाने के लिये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठन

उच्च शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में प्रथम वर्ष के छात्र की मौत को बेहद दुखद घटना है. आरोप है कि छात्र रैगिंग का शिकार हुआ था. इस मामले की जांच संबंधित जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में कई प्रशासनिक खामियां और ढांचागत खामियां राज्य सरकार के ध्यान में आई हैं. खामियों का पता लगाने और समस्या का समाधान करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी  का गठन किया गया है.

समिति में कुल चार सदस्य

इस समिति में कुल चार सदस्य हैं. वे उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष, उच्च शिक्षा विभाग के विश्वविद्यालय विंग के विशेष आयुक्त, सार्वजनिक निर्देश के राज्य निदेशक और उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि अधिसूचना जारी होते ही कमेटी अपना काम शुरू कर देगी. समिति इस संबंध में दो सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट कार्यालय को सौंपेगी.

Also Read: जादवपुर मामले में रजिस्ट्रार और डीन ऑफ स्टूडेंट्स को बुलाया गया लालबाजार,राजभवन में राज्यपाल ने बुलाई बैठक नादिया का रहने वाला था स्वप्नदीप कुंडू 

जादवपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए नादिया से आया बंगाली विभाग का प्रथम वर्ष (स्नातक) का छात्र स्वप्नदीप कुंडू  9 अगस्त को छात्रावास की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अगली सुबह छात्र की मौत हो गई. हॉस्टल में कथित तौर पर उसके साथ रैगिंग की गयी थी. पुलिस ने इस घटना में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें जादवपुर के पूर्व और वर्तमान छात्र भी शामिल हैं. उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. इस घटना पर हंगामा शुरू हो चुका है. छात्रों की मौत पर न्याय की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने यूनिवर्सिटी में कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं होने पर कई सवाल उठाये है.

Also Read: कह रही बंगाल की जनता, प्रधानमंत्री पद पर विराजें ममता : फिरहाद हकीम छात्र मौत की जांच पर जादवपुर की रिपोर्ट से यूजीसी असंतुष्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्र की असामान्य मौत के संबंध में जादवपुर अधिकारियों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर अपना ‘असंतोष’ व्यक्त किया है. रविवार को ही जादवपुर यूनिवर्सिटी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी थी. जादवपुर के अधिकारियों ने सोमवार को रिपोर्ट भेजने के बाद दावा किया कि यूजीसी उनके द्वारा भेजी गई जानकारी से ‘संतुष्ट’ है. बताया गया है कि यूजीसी प्रतिनिधिमंडल को बुधवार को विश्वविद्यालय आना था लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. हालांकि, गुरुवार को यूजीसी ने फिर से जादवपुर अधिकारियों से 12 सवालों के जवाब मांगे है और भी कई जानकारियां मांगीं.

Also Read: बंगाल : जादवपुर घटना में पुलिस ने अब तक 9 से अधिक छात्रों को किया गिरफ्तार, मामले की जांच जारी 24 घंटों के भीतर इन 12 सवालों के जवाब यूजीसी ने मांगा

जादवपुर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अगले 24 घंटों के भीतर इन 12 सवालों के जवाब के साथ यूजीसी को सूचित करना होगा. पिछले पांच वर्षों में इस संबंध में क्या कदम उठाए गए हैं. अगले 10 दिनों के भीतर प्राधिकरण को वह रिपोर्ट भी देनी होगी. यूजीसी के मुताबिक, अगर अधिकारी इस अवधि में कोई जवाब नहीं भेजते हैं तो यह माना जाएगा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है. ऐसे में यूजीसी एंटी रैगिंग पॉलिसी (2009) सेक्शन 9.4 में कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे राज्यपाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें