19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: जादवपुर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक प्रो वाइस चांसलर डॉ सामंतक दास ने की खुदकुशी!

West Bengal News: पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि डॉ सामंतक दास अपनी मां के साथ इस फ्लैट में रहते थे. उनकी मां ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह से वह कमरे से बाहर नहीं निकल रहे थे. काफी आवाज देने के बावजूद वह बाहर नहीं निकले.

Jadavpur University Pro-Vice Chancellor Commits Suicide: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्रो-वाइस चांसलर डॉ सामंतक दास (Dr Samantak Das) अपने घर में कराटा सीखने में इस्तेमाल होने वाली बेल्ट की मदद से फंदे से लटके पाये गये.घटना रिजेंट पार्क थाना अंतर्गत रिजेंट इस्टेट में स्थित सरकारी अपार्टमेंट में बुधवार दोपहर 2:30 बजे की है.

नहीं मिला कोई सुसाइडल नोट

तुरंत उन्हें स्थानीय एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम डॉ सामंतक दास (57) बताया गया है. खबर पाकर रिजेंट पार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे से कोई सुसाइडल नोट पुलिस को नहीं मिला है.

Also Read: हावड़ा के धर्मूतल्ला में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

मां के साथ फ्लैट में रहते थे डॉ दास

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि डॉ सामंतक दास अपनी मां के साथ इस फ्लैट में रहते थे. उनकी मां ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह से वह कमरे से बाहर नहीं निकल रहे थे. काफी आवाज देने के बावजूद वह बाहर नहीं निकले. इसके बाद रिजेंट पार्क थाने की पुलिस को खबर दी गयी. इसके बाद पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी, तो कराटा सीखने वाली बेल्ट से उन्हें फंदे से लटकता पाया.

पारिवारिक तनाव बताया जा रहा कारण

डॉ साम‍ंतक दास ने फांसी क्यों लगायी, इसके जवाब में पुलिस को पता चला है कि जादवपुर के प्रो-वाइस चांसलर की पत्नी गोद लिये अपने दो बच्चों के साथ अलग रहती थीं. डॉ दास की पत्नी के अलग होने को लेकर एक मामला अदालत में लंबित था. पिछले कुछ दिनों से इसी पारिवारिक झमेले के कारण वह काफी तनाव में रह रहे थे. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि पारिवारिक तनाव के कारण वह डिप्रेशन में रह रहे थे. हो सकता है कि इसी कारण से उन्होंने यह आत्मघातक कदम उठाया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें