14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत के मामले में पिता ने दर्ज करवायी प्राथमिकी, चाचा ने लगाया रैगिंग का आरोप

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जादवपुर विश्वविद्यालय का दौरा किया. वह उस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं. उन्होंने कहा कि मैंने हॉस्टल अधिकारियों और विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों से बात की है.जांच से ही सच्चाई सामने आएगी.

पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र स्वप्नदीप कुंडू के पिता रामप्रसाद कुंडू ने अपने बेटे की मौत के लिए हॉस्टल वालों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई. कोलकाता पुलिस ने हत्या की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. इस घटना में अब तक 10 से 15 लोगों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस का मानना ​​है कि मौत के पीछे एक नहीं बल्कि कई लोगों का हाथ हो सकता है. मृतक स्वप्नदीप कुंडू के पिता ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में रहने वाला एक व्यक्ति उनके बेटे को परेशान कर रहा था.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वप्नदीप के पिता को किया था फोन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वप्नदीप के पिता को फोन भी किया था. स्वप्नदीप के पिता ने मुख्यमंत्री को भी रैगिंग की जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दोषियों को जरुर सजा मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
परिवार ने कहा- बेटे के साथ की गयी रैगिंग

स्वप्नदीप के परिवार ने कहा है कि उसकी असामान्य मौत हुई है. उन्हें आशंका है कि उनके बेटे के साथ रैगिंग की गयी थी. स्वप्निल के चाचा अरूप कुंडू का दावा है कि सोमवार से बांग्ला विभाग की प्रथम वर्ष की कक्षा शुरू हो गई है. स्वप्नदीप हॉस्टल में अपने एक दोस्त के साथ गेस्ट बनकर रह रहा था. वहां उनके भतीजे की रैगिंग की गई. स्वप्नदीप ने बुधवार रात को अपनी मां को फोन किया और कहा कि मैं ठीक नहीं हूं. परिवार की ओर से लिखित शिकायत जादवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत
पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में हुए कई खुलासे

पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार स्वप्नदीप की मृत्यु एक निश्चित ऊंचाई से गिरने के कारण हुई. छात्र के सिर के बायीं तरफ फ्रैक्चर हो गया. बायीं पसली भी टूट गयी है. इसलिए अंदरूनी चोटें गंभीर हो गईं. कमर भी टूट गयी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनके शरीर में अल्कोहल के कोई सबूत नहीं मिले. स्वप्नदीप ने साधारण खाना खाया था. हालांकि मामले की जांच अब भी जारी है.

Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
स्वप्नदीप ने रविवार से हॉस्टल में रहना किया था शुरु

नदिया के हंसखाली के बोगुला इलाके के रहने वाले स्वप्नदीप ने रविवार से हॉस्टल में रहना शुरू कर दिया. लेकिन उनके नाम पर कोई मकान अंकित नहीं था. वह कमरा नंबर 68 में अर्थशास्त्र विभाग के दूसरे वर्ष के छात्र के यहां मेहमान बनकर रह रहा था. उस कमरे में चार छात्र थे. स्वप्नदीप पिछले तीन दिनों से विश्वविद्यालय की कक्षाओं में भी मौजूद था. हायर सेकेंडरी में उनके पास विज्ञान था. हालांकि, उन्हें जादवपुर विश्वविद्यालय के बंगाली विभाग में भर्ती कराया गया क्योंकि उन्हें बंगाली पढ़ना पसंद था.

Also Read: बंगाल : अगले साल से उच्च माध्यमिक में शुरू होगी सेमेस्टर प्रणाली, छात्र देंगे चार बार परीक्षा
बुधवार की रात ही स्वप्नदीप की हो गई मौत 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वप्नदीप बुधवार रात करीब 11.45 बजे हॉस्टल की बालकनी से गिर गया. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुबह करीब 4:30 बजे उनकी मौत हो गई. परिवार का दावा है कि अस्पताल से जिस कागज पर उनसे हस्ताक्षर कराए गए, उसमें छात्र के शरीर पर चोटों का जिक्र है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार शाम जादवपुर विश्वविद्यालय का दौरा किया. वह उस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं. उन्होंने कहा, ”मैंने हॉस्टल अधिकारियों और विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों से बात की है. मामला बेहद संवेदनशील है. मैं इसे सबके सामने जाहिर नहीं करना चाहता. लेकिन यह साफ है कि धमकी जैसी कोई बात हुई, जिससे छात्र के दिमाग पर तनाव पैदा हो गया. जांच से ही सच्चाई सामने आएगी.

Also Read: राज्यपाल के रवैये पर ममता ने दिखायी नाराजगी, कहा कुलपति विधेयक पर करें हस्ताक्षर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें