15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीप धनखड़ ने रची फर्जी टीकाकरण की साजिश, तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर का आरोप, बोले- बंगाल के गवर्नर को बर्खास्त करें

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर फर्जी टीकाकरण की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. टीएमसी ने राज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग भी की है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फर्जी टीकाकरण कैंप लगाने और करीब 2000 लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले फेक वैक्सीनेशन मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अब फ्रंट फुट पर खेलना शुरू कर दिया है. निशाने पर हैं प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़. ममता बनर्जी ने इसे भाजपा की साजिश बताया था, तो उनकी पार्टी इस कांड को राज्यपाल की साजिश करार दे रही है. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग भी कर डाली.

आरोप-प्रत्यारोप से आगे बढ़कर अब देबांजन के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के रिश्तों को साबित करने में जुट गयी है तृणमूल कांग्रेस. इसके लिए उसने एक तस्वीर का सहारा लिया है. तृणमूल कांग्रेस कई कद्दावर नेताओं और बंगाल सरकार के मंत्रियों के साथ फेक वैक्सीनेशन कांड के सरगना देबांजन देव की तस्वीरों के सामने आने के बाद मुश्किलों में घिरी सत्ताधारी दल ने मामले को नया मोड़ दे दिया है.

आईएएस अधिकारी के नाम पर लोगों से ठगी और फर्जीवाड़ा करने वाले देबांजन देव के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के रिश्ते साबित करने में जुट गयी है तृणमूल कांग्रेस. ममता बनर्जी की पार्टी के राज्यसभा सांसद शुखेंदु शेखर रॉय ने गुरुवार को तृणमूल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें देबांजन का बॉडीगार्ड अरविंद बैद्य राजभवन में कुछ लोगों के साथ राज्यपाल के साथ खड़ा नजर आ रहा है.

Also Read: कोलकाता में वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा का शिकार हुईं मिमी चक्रवर्ती, निगम का ‘ज्वाइंट कमिश्नर गिरफ्तार’

इस तस्वीर के जरिये सुखेंदु शेखर रॉय ने यह भी दावा किया कि अरविंद के जरिये राजभवन में कई बार लिफाफे भेजे जाते थे. इशारों-इशारों में वह रुपये भेजने का आरोप लगा रहे थे. उन्होंने दावा किया कि इसकी जांच जरूरी है कि आखिर एक धोखाधड़ी करने वाला शख्स राजभवन में क्यों गया? यह देश के लिए खतरनाक बात है.

Undefined
जगदीप धनखड़ ने रची फर्जी टीकाकरण की साजिश, तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर का आरोप, बोले- बंगाल के गवर्नर को बर्खास्त करें 3

उन्होंने कहा कि राज्यपाल से जो लोग मिलते रहे हैं, उनसे देबांजन का करीबी नाता रहा है. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि राज्यपाल फर्जी टीकाकरण कांड में शामिल हैं और उन्होंने ही साजिश रची है. उन्होंने कहा कि तस्वीर में दिख रहे शख्स के जरिये राजभवन में विशिष्ट लोगों के पास लिफाफे पहुंचते रहे हैं. सुना जा रहा है कि कुछ उपहार भी पहुंचता रहा है.

Also Read: एक साल पहले भी पुलिस ने फर्जी वैक्सीनेशन कांड के सरगना देबांजन से की थी पूछताछ
Undefined
जगदीप धनखड़ ने रची फर्जी टीकाकरण की साजिश, तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर का आरोप, बोले- बंगाल के गवर्नर को बर्खास्त करें 4
जैन हवाला के आरोपित को मारने का आरोप

इतना ही नहीं, जिस जैन हवाला कारोबार में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के शामिल होने का आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगाया था, उस संबंध में भी सुखेंदु शेखर ने बड़ा दावा किया. कहा कि जैन हवाला केस के मुख्य आरोपी सुरेंद्र जैन को मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब राज्यपाल पर इस कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया, तो उसके बाद 28 जून को ही मुख्य आरोपी सुरेंद्र जैन की मौत हो गयी.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे साजिश हो सकती है और इसकी जांच होनी चाहिए. तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर ने जगदीप धनखड़ को बगाल का अब तक का सबसे भ्रष्ट और दागी राज्यपाल करार दिया और उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. सुखेंदु शेखर ने कहा कि राज्यपाल बेहद भ्रष्ट हैं और उन्हें अगर सरकार नहीं हटायेगी, तो उनकी पार्टी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास नये सिरे से जगदीप धनखड़ को बर्खास्त करने की अर्जी लगायेगी.

Also Read: फर्जी वैक्सीनेशन केस में दो और गिरफ्तारी, देबांजन देब का नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल, जांच का बढ़ा दायरा

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें