JP Nadda In Bardhaman: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बर्दवान की जनसभा से राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुखिया पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के शासन को ‘जंगलराज’ करार दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंगाल में बदलाव आयेगा. ममता बनर्जी का ‘जंगलराज’ खत्म होगा.
श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सुशासन नहीं है. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. केंद्र की ओर से बंगाल के लिए बहुत सी विकास परियोजनाएं भेजी गयी हैं, लेकिन यहां के लोगों को उसका लाभ नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारों ने आम लोगों में चावल और गेहूं बांटे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता के हिस्से का चावल-गेहूं चट कर गये.
जेपी नड्डा ने कहा कि आज जो जनसैलाब दिख रहा है, वह बंगाल में परिवर्तन चाहता है. बंगाल में परिवर्तन जल्द आयेगा. पूर्व बर्दवान जिले के कटवा लोकसभा क्षेत्र के पूर्वस्थली थाना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो बंगाल आज सोचता था, वह देश एक दिन बाद सोचता था. भाजपा नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.
Also Read: बंगाल दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा-PM आवास योजना,मनरेगा के केंद्रीय फंड में राज्य सरकार कर रही हेराफेरी
उन्होंने कहा कि आज भाजपा देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. जिस ब्रितानिया सरकार ने वर्षों तक भारत पर शासन किया था, आज उसकी अर्थव्यवस्था को टक्कर देकर भारत विश्व में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गयी है. हमने अंग्रेजों की सरकार को पीछे छोड़ दिया है. यह केवल नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है. यह है विकास. जापान के ऑटोमोबाइल व्यवसाय को पछाड़कर हम दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.
श्री नड्डा ने कहा कि हम दुनिया से दवाई लेते थे. आज हम दुनिया को दवाई दे रहे हैं. पूरी दुनिया में सबसे सस्ती और असरदार दवा अब भारत बना रहा है. यह भी विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है. वर्ष 2014 में 52 प्रतिशत मोबाइल चाइना, अमेरिका तथा यूरोपीय देशों से आता था. आज भारत में 57 प्रतिशत मोबाइल बन रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सुशासन भी आया है और विकास भी हुआ है.
Also Read: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में भाजपा नया इतिहास रचेगी