25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर माइंड तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे आप, जस्टिस अमृता सिन्हा ने इडी व सीबीआइ से पूछा सवाल

कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने अदालत से उन लोगों की सूची मांगी है जिन पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती मामले में अवैध रूप से नौकरी पाने का आरोप था.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामला काफी लंबे समय से चला आ रहा है. शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. लेकिन अब तक शिक्षक भर्ती घोटाले मामले का मास्टर माइंड कौन यह जानकारी लेने में इडी व सीबीआइ को सफलता नहीं मिली है. ऐसे में जस्टिस अमृता सिन्हा ने इडी व सीबीआइ से सवाल पूछा कि आखिरकार शिक्षक भर्ती घोटाले मामले का मास्टर माइंड कौन है. गौरतलब है कि शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने अदालत से उन लोगों की सूची मांगी है जिन पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती मामले में अवैध रूप से नौकरी पाने का आरोप था. जज ने दोनों जांच एजेंसियां इडी और सीबीआइ को 29 अगस्त तक सूची सौंपने का निर्देश दिया.

32,000 शिक्षकों की नौकरियां रद्द करने का दिया गया था आदेश

प्राथमिक शिक्षक परिषद की ओर से 42,949 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी. इस दौरान 32000 शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान रिश्वत के जरिए नौकरी देने का आरोप लगा था. इससे पहले जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस मामले में 32,000 शिक्षकों की नौकरियां रद्द करने का आदेश दिया था .बाद में इस मामले सुनवाई जस्टिस अमृता सिन्हा की अदालत में चल रहा है. जस्टिस सिन्हा ने जस्टिस गंगोपाध्याय के फैसले को बरकरार रखा. बाद में खंडपीठ ने यह भी कहा था कि इन बर्खास्त शिक्षकों को सितंबर माह के अंदर नयी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना होगा.

केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ कुंतल घोष ने लगाया आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ कुंतल घोष ने आरोप लगाया है कि अभिषेक बनर्जी के नाम देने के लिये उन पर दबाव डाला जा रहा है. सीबीआइ ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में शिक्षा नियुक्तियों में भ्रष्टाचार में फंसे कुंतल के विवादित पत्र के आरोप निराधार हैं. जस्टिस सिन्हा की अदालत में सीबीआइ ने रिपोर्ट में कहा कि कुंतल की शिकायत निराधार है. उन्होंने यह भी कहा कि पत्र में कोई दम नहीं है. जस्टिस सिन्हा ने केंद्रीय जांच एजेंसी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले मामले का मास्टर माइंड कौन है जिसे आप लोग गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें