गत 13 सितंबर को तृणमूल सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा नबान्न अभियान के दौरान कोलकाता में पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं पर किए गए हमले और भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रतिवाद में शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा 1 और 2 मंडल भाजपा की ओर से कांकसा थाना का घेराव कर विक्षोभ प्रदर्शन जताया गया. इस दौरान कांकसा हाट तला से एक विशाल जुलूस निकालकर भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक नेता थाना पहुंचे. थाना गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.
बर्दवान सदर जिला भाजपा पार्टी के उपाध्यक्ष रमन शर्मा के नेतृत्व में कांकसा थाना के आईसी संदीप चटराज को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर भाजपा के अन्य नेताओं में युवा मोर्चा के दो मंडल अध्यक्ष पंकज जयसवाल भाजपा नेता देवानंद सिंह, कांकसा मंडल दो अध्यक्ष इंद्रजीत ढाली, कांकसा मंडल अध्यक्ष राजीव राय समेत भाजपा के अन्य नेता गण उपस्थित थे. इस दौरान रमण शर्मा ने कहा कि 13 सितंबर को भाजपा के गणतांत्रिक अधिकार को लेकर नबान्न अभियान में गई थी. लेकिन पुलिस ने तृणमूल के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं पर हमला कर समूचे राज्य भर में संत्रास की स्थिति कायम करके रखी हुई है. .
Also Read: West Bengal News: अनुब्रत मंडल के घर पहुंची सीबीआई, सुकन्या मंडल से शुरू हुई पूछ-ताछ
रमन शर्मा ने कहा कि राज्य भर में पुलिस संत्रास चला रही है और इसका उदाहरण 13 सितंबर को भाजपा के कोलकाता नबान्न अभियान के तहत देखा गया. हमारे विधायकों , सांसदों को गैर कनूनी रूप से गिरफ्तार की. श्री शर्मा ने अभिषेक बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि तथाकथित बंगाल के युवराज, कोयला चोर का कहना था की मैं रहता तो गोली मार देता. हम नहीं चाहते कि इस तरह का बयान कोई दें. अन्यथा भाजपा भी सीमा लांघ कर बयान देंगी.
Also Read: Breaking News : एसएससी भ्रष्टाचार मामले में कल्याणमय गांगुली पहुंचे अलीपुर सीबीआई की विशेष अदालत में
भाजपा नेता ने कहा कि वैसे भी समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति और भ्रष्टाचार कायम है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो गई है. राज्य की महिलाएं तक सुरक्षित नहीं है. बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. शिक्षा नियोग में मंत्री, नेता शासक दल के करप्शन में डूबे हुए हैं. करोड़ों करोड़ों रुपए नेताओं के घरों से बरामद हो रहा है. इन सबके बाद भी यदि सरकार अगर मनमानी करें तो जनता सब कुछ देख रही है. आने वाले दिनों में राज्य की जनता इसका जवाब चुनाव में देंगी .
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी