9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति के मैदान में धूम मचाने के बाद अब बंगाल में किचेन तक पहुंचा ‘खेला होबे’

पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के राज में लोगों के घर तक 'खेला होबे' चावल और 'खेला होबे' चिप्स पहुंच गया है.

पानागढ़ (मुकेश तिवारी): राजनीति के मैदान में धूम मचाने के बाद अब बंगाल के किचेन तक पहुंच गया है- खेला होबे. जी हां. खेला होबे के लोकप्रिय स्लोगन पर सवार होकर लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के राज में लोगों के घर तक ‘खेला होबे’ चावल और ‘खेला होबे’ चिप्स पहुंच गया है. अब इस चावल को उत्तर प्रदेश भेजने की तैयारी है.

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी से मिलने वाली कड़ी चुनौती के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘खेला होबे’ स्लोगन ने जो धूम मचायी, उससे भाजपा की सरकार बनाने के मंसूबों पर पानी फिर गया. मां-माटी-मानुष की बात करने वाली ममता बनर्जी ने भी माना कि इस प्रचंड जीत में ‘खेला होबे’ स्लोगन का अहम योगदान रहा.

ममता बनर्जी ने इस ‘खेला’ को फुटबॉल क्लबों तक पहुंचाने की तैयारी की थी, लेकिन देखते ही देखते यह लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है. कुरकुरे के पैकेट से लेकर राइस मिल से निकलने वाले ‘खेला होबे’ ब्रांड मिनिकेट चावल तक मशहूर हो रहे हैं. मिनिकेट चावल को उत्तर प्रदेश भी भेजने की तैयारी है.

Also Read: बंगाल में TMC के ‘खूनी खेला होबे’ पर BJP में आक्रोश, नड्डा बोले- ‘आजाद भारत में ऐसा नहीं देखा’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तर प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए अभी से ‘खेला होबे’ को बंगाल की तरह यूपी के लोगों की जुबान पर भी चढ़ा देने की कोशिश होगी. बर्दवान जिला के कई राइस मिल मालिक आकर्षक ग्रीन कलर में ‘खेला होबे’ मिनिकेट और अन्य चावल के पैकेट यूपी भेजेंगे.

Undefined
राजनीति के मैदान में धूम मचाने के बाद अब बंगाल में किचेन तक पहुंचा 'खेला होबे' 2

चावल ही नहीं, कुरकुरे और चिप्स का भी ‘खेला होबे’ ब्रांड बाजार में आ गया है. यह तेजी से लोकप्रिय भी हो रहा है. कुछ महीने पहले बंगाल से दिल्ली तक उदय का नारा था. तृणमूल ने खेला होबे का नारा दिया, तो इसे बंगाल की सभी पार्टियों ने अपना लिया. अब इसका बाजारीकरण भी हो रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान खुद तृणमूल सुप्रीमो घायल हो गयीं थीं.

यूपी से मिल रहे ‘खेला होबे’ ब्रांड चावल के ऑर्डर

इसके बाद व्हीलचेयर पर बैठकर ममता ने कहा था कि टूटे पैर से ही ‘खेला होबे’. खेला होबे ब्रांड चावल का आइडिया तृणमूल के नेताओं को पसंद आ रहा है. वे इसे ममता बनर्जी की लोकप्रियता से जोड़कर देख रहे हैं. यहां के चावल व्यापारी कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की ओर से उन्हें ‘खेला होबे’ ब्रांड चावल के ऑर्डर मिल रहे हैं.

Also Read: जब CM ममता बनर्जी फुटबॉल लेकर बोलीं- ‘खेला होबे’, सोशल मीडिया पर TMC सुप्रीमो का वीडियो वायरल

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें