कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने दावा किया है कि देश में जितने भी महानगर हैं, उनकी पुलिस की तुलना में कोलकाता पुलिस बेस्ट है. किसी भी मेट्रोपोलिटन सिटी से बेहतर यहां की पुलिस काम करती है. साथ ही उन्होंने कहा है कि लोगों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए शहर में जल्द ही 3,000 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि वे अपने घरों और आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगायें, ताकि किसी तरह की आपराधिक घटना होती है, तो अपराधियों की धर-पकड़ में आसानी हो.
गुप्तचर शाखा और ट्रैफिक पुलिस की भूमिका बेहतर
मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआइ) की ओर से विशेष परिचर्चा सत्र में कोलकाता के पुलिस आयुक्त ने ये बातें कहीं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि महानगर की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. यहां स्थानीय पुलिस, गुप्तचर शाखा व ट्रैफिक पुलिस की भूमिका बेहतर है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य महानगरों की तुलना में कोलकाता की स्थिति काफी अच्छी है. ट्रेडिशनल क्राइम जैसे- हत्या, डकैती, लूट जैसे मामलों में काफी कमी आयी है. शत-प्रतिशत मामलों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सफल रही है.
साइबर क्राइम से बचने के लिए सतर्क रहें लोग
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मौजूदा समय में साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को और सतर्क और जागरूक रहना होगा. साइबर क्राइम से निबटने के लिए कोलकाता पुलिस के साइबर सेल व थाने हैं. हेल्पलाइन नंबर भी कोलकाता पुलिस की वेबसाइट पर है. जरूरत पड़ने पर उसकी मदद ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क अपराधों का पता लगाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है.
Also Read: कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार आंतकियों से पूछताछ करना चाहती है एनआइए, आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज
उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी शहर में लगाये जायेंगे
उन्होंने कहा कि कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर निगरानी के लिए उच्च तकनीक के कैमरे लगाये गये हैं. यदि आमलोग भी अपने घरों और कार्यालयों में कैमरे की व्यवस्था रखें, तो यह अच्छी बात होगी. खासतौर से बड़ाबाजार, पोस्ता जैसे इलाकों में. इस बारे में व्यवसायी वर्ग भी सहयोग कर रहा है. जल्द ही महानगर में तीन हजार अतिरिक्त सीसीटीवी लगाये जायेंगे.
महानगर में ट्रैफिक कंट्रोल भी उत्कृष्ट
श्री गोयल ने दावा किया कि महानगर ट्रैफिक कंट्रोल में उत्कृष्ट है. पूरे महानगर के सिग्नलिंग को प्रोग्रामिंग लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) के माध्यम से नियंत्रित किया गया है, जिसे कोलकाता पुलिस ने सबसे पहले लागू किया है. उन्होंने कहा कि इस्राइल भी कोलकाता के यातायात नियंत्रण से काफी प्रभावित है. वहां से आये डेलिगेशन ने महानगर की यातायात व्यवस्था के संचालन की तारीफ की है.
कोलकाता में हादसों में आयी कमी
उन्होंने कहा कि कोलकाता में हादसों में भी कमी आ रही है. इस वर्ष जनवरी में हादसों में 7 लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले साल जनवरी में यह संख्या 14 थी. कोलकाता की सड़कों पर लगभग 95 प्रतिशत बाइक सवार हेलमेट का इस्तेमाल करने लगे हैं, लेकिन कोलकाता पुलिस इसे 100 प्रतिशत तक कवर करने की कोशिश कर रही है.
Also Read: कोलकाता के लालबाजर में सेक्सटॉर्शन का मामला आया सामने, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
साइबर अपराध बड़ी चुनौती, लोगों को रहना होगा सतर्क
कोलकाता पुलिस आयुक्त ने कहा कि साइबर और आर्थिक अपराध बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहे हैं और लोगों को अपराधियों से बचने के लिए और ज्यादा सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है. ऐसे अपराधों से बचने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है. यह अभियान सोशल मीडिया के जरिये भी जारी है, ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके.
युवाओं में नशे की लत पर बोले पुलिस कमिश्नर
युवाओं में नशे की लत पर अंकुश लगाने के मामले पर श्री गोयल ने कहा कि उनका विभाग ‘सुधी’ कार्यक्रम चला रहा है. हालांकि, इसको विस्तार देने की योजना है. वृद्धों की मदद के लिए कोलकाता पुलिस का ‘प्रणाम’ कार्यक्रम जारी है, जो उनकी सहायता करने में मददगार साबित हो रहा है.
Also Read: बंगाल के दो व्यापारियों को धमकी देने के मामले में अमन साहू को कोलकाता पुलिस ने दुमका से किया गिरफ्तार
सत्र में ये भी थे मौजूद
इस सत्र में कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत कुमार गोयल के अलावा संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर, संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक) संतोष पांडेय भी मौजूद रहे. सत्र की अध्यक्षता एमसीसीआइ के अध्यक्ष नमित बाजोरिया ने की.