11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉल्टलेक : करोड़ों की साइबर ठगी के मामले में ईडी और सीआईडी के रडार पर था कुणाल गुप्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ईडी ने शुक्रवार को आरोपी कुणाल गुप्ता को तलब किया था, लेकिन इससे पहले हाईकोर्ट में सीआईडी के मामले में सुनवाई से पहले आरोपी कुणाल गुप्ता और उसकी पत्नी नंदिनी गुप्ता को कोर्ट जाते समय ही हाईकोर्ट के पास से सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

कोलकाता, मनोरंजन सिंह : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात अवैध कॉल सेंटर के जरिये अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत विदेशी नागरिकों से ठगी करने के मामले में सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने से एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कुणाल गुप्ता है. उसके खिलाफ करोड़ों की साइबर ठगी के अलग-अलग मामले ईडी और सीआईडी में भी दर्ज है.

अवैध कॉल सेंटर के जरिये ठगी के दो मामले दर्ज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना और विधाननगर साइबर क्राइम थाने में भी कुणाल के खिलाफ अवैध कॉल सेंटर के जरिये ठगी के दो मामले हैं. साल 2022 के अगस्त महीने में सॉल्टलेक सेक्टर पांच के गोदरेज वाटर साइड बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर में छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया था, इसमें मूल मास्टरमाइंड कुणाल फरार था. उसी साल नवंबर में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया था, कुणाल को फरार घोषित किये जाने पर विधाननगर महकमा अदालत ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.

Also Read: मिजोरम में मारे गये बंगाल के 24 श्रमिकों के परिजनों को हर संभव मदद करेगी राज्य सरकार : ममता बनर्जी
ईडी ने आरोपी कुणाल गुप्ता को किया था तलब

इधर, कुणाल गुप्ता के खिलाफ ईडी और सीआईडी में मामले होने के कारण ईडी ने शुक्रवार को आरोपी कुणाल गुप्ता को तलब किया था, लेकिन इससे पहले हाईकोर्ट में सीआईडी के मामले में सुनवाई से पहले आरोपी कुणाल गुप्ता और उसकी पत्नी नंदिनी गुप्ता को कोर्ट जाते समय ही हाईकोर्ट के पास से सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया था, इस पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि सुनवाई की तारीख निर्धारित होने के बाद सीआईडी कैसे गिरफ्तारी कर सकती है. तुरंत आरोपियों और गिरफ्तार करनेवाले अधिकारियों को हाजिर होने को कहा था. फिर जज ने दोनों कथित साइबर अपराध के आरोपियों को शुक्रवार को पहले ईडी कार्यालय में और फिर शनिवार को सीआईडी कार्यालय में पेश होने को कहा था.

कोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को कुणाल गुप्ता सीजीओ कॉम्प्लेक्स ईडी दफ्तर पहुंचे

दोनों एजेंसियों की पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे, उसके आधार पर अदालत सोमवार को अपना फैसला सुनायेगी. इसके बाद सीआईडी ने दोनों को छोड़ दिया था. तभी कोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को कुणाल गुप्ता सीजीओ कॉम्प्लेक्स ईडी दफ्तर पहुंचे थे. इसकी जानकारी विधाननगर पुलिस को मिलते ही साइबर क्राइम थाने की पुलिस सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर पहुंच गयी थी. सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास लंबे इंतजार के बाद रात दो बजे कुणाल के बाहर आते ही विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Kolkata: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के नये टेंट का उद्घाटन
कई जगहों पर अवैध कॉल सेंटर चलाने के आरोप

उसके नाम पर कई जगहों पर अवैध कॉल सेंटर चलाने के आरोप हैं. कुणाल पर अवैध कॉल सेंटर के सहारे धोखाधड़ी गिरोह चलाने, अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने और अवैध रूप से विदेश में पैसा भेजने का भी आरोप है. गोवा, मंदारमनी और दुबई में उसका होटल है. कुणाल के खिलाफ करोड़ों की साइबर ठगी मामले की जांच कर रही सीआइडी ​अब उसे अपने हिरासत में लेने की मांग कर सकती है.

Also Read: महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर विधानसभा में हंगामा, शुभेंदु अधिकारी ने जताई चिंता, ममता का मांगा इस्तीफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें