20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मेदिनीपुर और पूर्व बर्दवान में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 6 घायल

पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गयी और 6 अन्य घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बृहस्पतिवार को मुर्शिदाबाद, मेदिनीपुर और पूर्व बर्दवान जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में इन लोगों की जानें गयीं हैं.

पानागढ़, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गयी और 6 अन्य घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बृहस्पतिवार को मुर्शिदाबाद, मेदिनीपुर और पूर्व बर्दवान जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में इन लोगों की जानें गयीं हैं. मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई है. मेदिनीपुर और पूर्व बर्दवान जिले में एक-एक व्यक्ति की जान गयी है.

मुर्शिदाबाद जिले में 3 लोगों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर-2 प्रखंड के कग्राम में काम करने के दौरान 2 लोगों की मौत हो गयी. वहीं समसेरगंज थाने के लक्ष्मीनगर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके अलावा, मेदिनीपुर जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुर्शिदाबाद के भरतपुर-2 प्रखंड के कग्राम इलाके में हबीब शेख (24) और नेकबोस शेख (26) की उस वक्त वज्रपात से मौत हो गयी, जब वे खेत में काम कर रहे थे.

Also Read: Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
घायलों को किया गया रेफर

इसी गांव के हेलू शेख, अमीनुर शेख, हेरू शेख भी वज्रपात की चपेट में आ गये. हबीब, नेकबोस समेत सभी 5 लोगों को सालार ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने 2 को मृत घोषित कर दिया. शेष तीन को प्राथमिक उपचार के बाद कांदी अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. सालार थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांदी अनुमंडलीय अस्पताल भिजवा दिया.

समसेरगंज में सलाहुद्दीन शेख की मौत

मुर्शिदाबाद के समसेरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में भी बिजली गिरने से सलाहुद्दीन शेख (21) की मौत हो गयी. वह फरक्का थाने के महेशपुर ग्राम पंचायत के इनायतनगर गांव का रहने वाला था. वह गंगा के तट पर स्थित लक्ष्मीनगर के पड़ोसी गांव में गया हुआ था. तीन अन्य युवकों के साथ नदी में नाव उतारने का काम कर रहा था. तभी बारिश के साथ वज्रपात हुआ और सभी उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गये.

Also Read: West Bengal Weather Forecast: दक्षिण बंगाल में वज्रपात की आशंका, उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट
हाल ही में हुआ था सलाहुद्दीन का निकाह

आसपास के लोगों ने सभी को समसेरगंज के अनूपनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां सलाहुद्दीन शेख को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सलाहुद्दीन शेख का हाल ही में निकाह हुआ था. उधर, मेदिनीपुर के चंद्रकोना थाने के जादवनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक तापस पाथर की मौत हो गयी. वह दोपहर में खेत का काम पूरा करके घर लौट रहा था.

बर्दवान में वज्रपात की चपेट में आकर एक की मौत 

पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के बेलेटांडा ग्राम में दोपहर में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी. उसका नाम मंसूर अली शेख (35) बताया गया है. स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने बताया कि खेत से धान काटकर घर लाने के दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आने से मंसूर की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके पिता बाल-बाल बच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें