12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन : दक्षिणेश्वर समेत बंगाल के धार्मिक स्थलों में भक्तों के प्रवेश पर लगी रोक

बंगाल में दक्षिणेश्वर काली मंदिर समेत तमाम धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है.

कोलकाताः कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने के बाद राज्य के कई बड़े मंदिरों में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. राज्य में 16 से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने के बाद महानगर स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर और बीरभूम जिला के तारापीठ काली मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया.

दक्षिणेश्वर मंदिर के अधिकारियों की तरफ से कौशल चौधरी ने कहा, ‘हमने श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 30 मई तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.’ उन्होंने कहा कि दैनिक पूजा और अन्य रीति-रिवाज पहले की तरह जारी रहेंगे.

Also Read: नारद स्टिंग केस में ममता के 2 मंत्री, विधायक और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को सीबीआइ ने किया गिरफ्तार, मचा हंगामा

तारापीठ मंदिर प्रबंधन ने नोटिस जारी कर कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु 16 मई से 30 मई तक मंदिर परिसर में नहीं आ सकेंगे. प्रबंधन ने कहा, ‘हम समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेंगे.’ बहरहाल, रीति-रिवाज जारी रहेंगे.

हमने श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 30 मई तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. दैनिक पूजा और अन्य रीति-रिवाज पहले की तरह जारी रहेंगे.

कौशल चौधरी, दक्षिणेश्वर मंदिर

इस्कॉन मायापुर ने श्री चंद्रदया मंदिर को दर्शकों और स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए 30 मई तक बंद कर दिया है. बहरहाल, कई छोटे मंदिर खुले रहे, जिनमें महानगर के श्यामबाजार इलाके में काली मंदिर और आगरपाड़ा के बेलतला इलाके के मंदिर शामिल हैं. महामारी और लॉकडाउन के कारण 65 गिरजाघरों ने भी श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया है.

Also Read: मंत्रियों-विधायकों की गिरफ्तारी से भड़कीं ममता बनर्जी सीबीआइ कार्यालय पहुंचीं, डीआइजी से बोंलीं- मुझे भी गिरफ्तार करो

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु 16 मई से 30 मई तक मंदिर परिसर में नहीं आ सकेंगे. हम समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेंगे. बहरहाल, रीति-रिवाज जारी रहेंगे.

तारापीठ मंदिर प्रबंधन

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें