8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : लोकसभा समिति महुआ मोइत्रा के खिलाफ कर सकती है बड़ी कार्रवाई, कल बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने दो नवंबर को सुनवाई के दौरान उनसे ‘घटिया’ और ‘अप्रासंगिक’ सवाल पूछे. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी पोस्ट में महुआ ने कहा, ‘मैं यह जानकर कांप रही हूं कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool MP Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. भाजपा नेता विनोद कुमार सोनकर के नेतृत्व वाली लोकसभा की आचार समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और मंगलवार को समिति बैठक कर मसौदा रिपोर्ट को अपनाने पर विचार कर सकती है. ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि महुआ पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा समिति बड़ी कार्रवाई कर सकते है.

अयोग्य घोषित हो सकती हैं महुआ

जांच समिति मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश कर सकता है, जिसमें मौजूदा लोकसभा की शेष सदस्यता के लिए अयोग्यता भी शामिल है, सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अपने अंतिम विचार-विमर्श में की गई सिफारिशों को समिति के सदस्य अपना सकते हैं.

Also Read: महुआ मोईत्रा के साथ लोकसभा की एथिक्स कमेटी में क्या हुआ कि टीएमसी सांसद ने कह दी ऐसी बात 2005 के मामले को अपना सकती है समिति

गौरतलब है कि 15 सदस्यीय समिति में भाजपा के सदस्यों का बहुमत है, जो मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर कार्रवाई भी कर सकते हैं. अधिकारियों का मानना है कि समिति 2005 के रिश्वत के बदले प्रश्न पूछने के मामले को भी अपना सकती है, जहां कई सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था.जनवरी 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्यता को बरकरार रखा था. ऐसे संकेत भी मिले हैं कि समिति स्पीकर ओम बिरला को अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा के खिलाफ बड़े एक्शन की सिफारिश कर सकती है.

Also Read: महुआ मोइत्रा से अगर पुरुष मित्र के बारे में सवाल पूछे गए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा : निशिकांत दुबे भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही : महुआ

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा उनके खिलाफ ‘आपराधिक मामले’ दर्ज करने की तैयारी कर रही है. महुआ ने संसद में ‘पैसों के बदले सवाल पूछने’ से जुड़े कथित मामले में लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होने के कुछ दिन बाद यह आरोप लगाया. उन्होंने दोहराया कि आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने दो नवंबर को सुनवाई के दौरान उनसे ‘घटिया’ और ‘अप्रासंगिक’ सवाल पूछे. सोशल मीडिया मंच ””एक्स”” पर जारी पोस्ट में महुआ ने कहा, ‘मैं यह जानकर कांप रही हूं कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

कोयला घोटाले के सिलसिले में अदाणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें

उनका स्वागत है- बस इतना जान लीजिए कि इससे पहले कि सीबीआई और ईडी सवाल करें कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं, उन्हें 1,30,000 करोड़ के कोयला घोटाले के सिलसिले में अदाणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी होगी.’ कृष्णानगर से सांसद महुआ ने कहा, ‘साथ ही भाजपा- इससे पहले कि आप फर्जी कहानी के साथ महिला सांसदों को बाहर निकालें, याद रखें कि मेरे पास आचार समिति में हुई बातचीत के रिकॉर्ड की सटीक प्रतिलिपि है. अध्यक्ष के घटिया, घिनौने, अप्रासंगिक प्रश्न, विपक्ष का विरोध, मेरा विरोध- सब कुछ आधिकारिक रूप से मौजूद है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें