22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में थोक के भाव में विधायकों ने किया दल-बदल, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी खुद मानते हैं कि 10 वर्षों में दल-बदल करने वाले किसी भी विधायक को अयोग्य करार देने का कोई उदाहरण नहीं है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजनीति में पिछले दशक में ‘आया राम गया राम’ की संस्कृति ने गहरी जड़ें जमा ली हैं. कई विधायकों को अक्सर एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामते देखा गया. इनमें से किसी को भी दल-बदल रोधी कानून का सामना नहीं करना पड़ा.

बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी खुद मानते हैं कि पिछले 10 वर्षों में दल-बदल करने वाले किसी भी विधायक को अयोग्य करार देने का कोई उदाहरण नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में और अधिक नहीं बताया.

विमान बनर्जी ने कहा कि यह सच है कि पिछले 10 साल में पाला बदलने वाले किसी विधायक को अयोग्य करार देने का मामला विधानसभा में देखने को नहीं मिला है. लेकिन, मैं इसके विस्तार में नहीं जाऊंगा. विधानसभा अध्यक्ष के तौर यह उनका तीसरा कार्यकाल है.

Also Read: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दलबदल जारी, तृणमूल के कई समर्थक बीजेपी में हुए शामिल

दल-बदल का नवीनतम उदाहरण राज्य के दिग्गज नेता मुकुल रॉय का है, जिन्होंने मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन, चुनाव परिणाम आने के एक महीना बाद 11 जून को तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया.

कानून की समीक्षा करने की जरूरत है, क्योंकि वर्ष 1985 से भारतीय राजनीति काफी परिवर्तन के दौर से गुजरी है. अयोग्यता याचिका पर फैसला करने हेतु स्पीकर के लिए एक समय सीमा तय की जानी चाहिए.

अशोक कुमार गांगुली, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज

भगवा पार्टी ने अपनी ओर से विधानसभा अध्यक्ष को एक याचिका देकर मुकुल रॉय को अयोग्य करार देने की मांग की है. हालांकि, उसके इस कदम की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना करते हुए कहा है कि पहले सांसद शिशिर अधिकारी और सुनील मंडल को लोकसभा की सदस्यता त्यागनी चाहिए. दोनों सांसद विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गये थे.

Also Read: बंगाल की राजनीति में अब दल-बदल का ही है चलन, बोले कांग्रेस नेता अधीर चौधरी, ममता के बारे में कही ये बात
क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें, तो वर्ष 2010 में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उत्कर्ष के साथ पार्टी बदलने का चलन आम हो गया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस, वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस के चार दर्जन से अधिक विधायकों ने 2011 से 2021 के बीच 15वीं और 16वीं विधानसभा में पाला बदला है. अकेले 16वीं विधानसभा में ही कांग्रेस के 44 में से 24 विधायक और वाम दल के 32 में से 8 विधायक तृणमूल कांग्रेस या भाजपा में शामिल हो गये.

हालांकि, कांग्रेस ने सिर्फ 12 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक अयोग्यता याचिका दायर की. कई मामलों में पार्टियां विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा खोने के डर से अयोग्यता याचिका दायर करने से दूर रहीं. विपक्ष के नेता रह चुके अब्दुल मन्नान ने कहा कि केंद्र में भाजपा और राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासन के तहत दल-बदल रोधी कानून एक मजाक बन कर रह गया है.

Also Read: मुकुल रॉय की विधानसभा की सदस्यता खत्म कराने स्पीकर के पास पहुंचे शुभेंदु अधिकारी

वाम मोर्चो के विधायक दल के पूर्व नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि वाम दल की विधायक दीपाली विश्वास वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस में चली गयीं थीं और वह पिछले साल भाजपा में शामिल हो गयीं. उनके खिलाफ अयोग्यता मामले की 26 सुनवाई होने के बाद भी वह विधानसभा सदस्य बनी रहीं. सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि दीपाली के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे हम समझ सकते हैं कि स्पीकर कोई कदम उठाना नहीं चाहते थे. हमने अर्जी (याचिका) देना बंद कर दिया.

क्या कहता है दल-बदल कानून

कानून के मुताबिक, दल-बदल करने वाले विधानसभा सदस्य को अयोग्य करार देने का स्पीकर का फैसला अंतिम होता है. हालांकि, उनके द्वारा इस बारे में फैसला करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है. पार्टी अदालत का रुख भी तभी कर सकती है, जब स्पीकर ने अपने फैसले की घोषणा कर दी हो.

यह सच है कि पिछले 10 साल में पाला बदलने वाले किसी विधायक को अयोग्य करार देने का मामला विधानसभा में देखने को नहीं मिला है. लेकिन, मैं इसके विस्तार में नहीं जाऊंगा.

विमान बनर्जी, स्पीकर, पश्चिम बंगाल विधानसभा

अब्दुल मन्नान ने कहा कि संबद्ध कानून (दल-बदल रोधी कानून,1985) में स्पीकर के फैसले के लिए कोई समय सीमा नहीं होने की खामी का भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि 36 साल बाद इस कानून पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.

हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि उनकी अयोग्यता याचिकाओं का कोई नतीजा नहीं निकला होगा, क्योंकि वे अपने मामले साबित करने में नाकाम रहे थे.

इस कानून को मजाक बनाने के लिए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने बंगाल में जो बोया था, वही पाया है.

विश्वनाथ चक्रवर्ती, राजनीतिक विश्लेषक

प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने दल-बदल को आम चलन बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2011 से तृणमूल कांग्रेस ने धन बल का इस्तेमाल कर कई विधायकों का दल-बदल कराया. क्या वह कानून के अनुरूप था? तृणमूल कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.

भारतीय राजनीति में फैशन बन गया दल-बदल

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार गांगुली ने दल-बदल को भारतीय राजनीति में एक ‘फैशन’ बताते हुए कहा कि कानून को मजबूत करके ही इसे ठीक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कानून की समीक्षा करने की जरूरत है, क्योंकि वर्ष 1985 से भारतीय राजनीति काफी परिवर्तन के दौर से गुजरी है. अयोग्यता याचिका पर फैसला करने हेतु स्पीकर के लिए एक समय सीमा तय की जानी चाहिए.

राजनीतक विश्लेषक सुमन भट्टाचार्य ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या भाजपा इस कानून में संशोधन करने की कोई पहल करेगी, क्योंकि उसने दल-बदल की संस्कृति का उन राज्यों में काफी फायदा उठाया है, जहां उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. राजनीतिक विश्लेषक विश्वनाथ चक्रवर्ती का मानना है कि इस कानून को मजाक बनाने के लिए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने बंगाल में जो बोया था, वही पाया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें