तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने उन पर लगे आरोपों को लेकर सोमवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे व अधिवक्ता अनंत देहाद्राई को अपने वकील सम्राट सारंगी के माध्यम से एक पत्र भेज कर पलटवार किया. दुबे ने महुआ पर रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाये हैं. अधिवक्ता अनंत देहाद्राई ने मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए सीबीआइ निदेशक को पत्र लिखा था. वकील के माध्यम से भेजे गये पत्र में महुआ ने कहा है कि अतीत में कई बार सांसद दुबे के साथ संसद में उनका विवाद हुआ था. वर्ष 2021 में भी सांसद निशिकांत दुबे ने सांसद पद खारिज करने की मांग उठायी थी. महुआ ने लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद के हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवाल उठाया था. इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. अधिवक्ता देहाद्राई को लेकर लिखा है कि वह पहले काफी अच्छे मित्र थे. कुछ कारणों से उनके बीच विवाद होने पर वह प्रतिहिंसा पर उतर आये. कई बार उन्होंने धमकी भी दी है. कई बार अश्लील मैसेज भी भेजे हैं. उनके दिल्ली आवास से वह उनका पालतू कुत्ता भी लेकर चले गये थे.
देहाद्राई ने की अनाप-शनाप बातें : महुआ मोइत्रा
हालांकि, बाद में वह कुत्ता वापस मिल गया था. बिना अनुमति के घर में प्रवेश करने को लेकर दो बार दिल्ली बड़ाखंभा रोड थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद विवाद को खत्म करने लिए देहाद्राई ने पहल की. गत चार अक्तूबर को एक पत्र भेज कर महुआ ने मामला वापस ले लिया. इसके बाद देहाद्राई ने उनके खिलाफ कई अनाप-शनाप बातें शुरू कीं.
Also Read: ‘अदाणी हमाम में तो सारे नंगे हैं’, पवार-अदानी की मुलाकात के बाद महुआ मोइत्रा का तीखा हमला
निशिकांत दुबे ने वायरल की तस्वीर
इसी बीच, शनिवार को झूठे आरोप लगाते हुए देहाद्राई ने सीबीआइ को पत्र लिखा. इसके साथ ही पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि शशि थरूर के साथ जो तस्वीर वायरल हुई है, उस दौरान अधिवक्ता देहाद्राई भी मौजूद थे. जो तस्वीर वायरल हुई, उसमें देहाद्राई ने अपनी तस्वीर हटा ली. वह अधिवक्ता एएस नादकरणी के जन्मदिन पर आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुई थीं. महुआ ने दावा किया कि तस्वीरों को वायरल करने में सांसद दुबे का हाथ है.