19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने पीएम मोदी पर बोला हमला, मणिपुर की घटना से आपका दिल अब भी नहीं रोया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं पीएम मोदी आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी. देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है और आप कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहें हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या मणिपुर की घटना से आपको थोड़ा भी दुख नहीं हुआ ? आप पश्चिम बंगाल पर उंगली उठाते हैं लेकिन क्या आपको बहनों और माताओं से प्यार नहीं है ? कब तक बेटियां जलाई जाएंगी, दलित, अल्पसंख्यक मारे जाएंगे, लोग मारे जाएंगे ? हम मणिपुर नहीं छोड़ेंगे, उत्तर पूर्वी बहनें हमारी बहनें हैं. आखिरकार आप चुप क्यों है जनता को जवाब चाहिये.

‘बेटी बचाओ’ का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने ‘बेटी बचाओ’ का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है ? आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है. बिलकिस बानो मामले में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. पहलवान मामले में बृज भूषण सिंह को भी जमानत मिल गई. आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी. देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है और आप कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहें हैं.

मौत पर राजनीति नहीं करती हूं : ममता

मुख्यमंत्री ममता ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर तरफ वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं. लेकिन बीजेपी चारों तरफ दंगों के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चुनौतियां स्वीकार करने वाली इंसान हूं. बीजेपी मौत पर राजनीति कर रही है. त्रिपुरा में रथयात्रा में 26 लोगों की मौत हो गई. रेल दुर्घटना में कितने लोग मरे ? नमामि गंगे परियोजना केंद्र पर दुर्घटनाओं में कितने लोगों की मृत्यु हुई ? लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा. मैं मौत पर राजनीति नहीं करती हूं. लेकिन बीजेपी तभी राजनीति शुरू करती है जब बंगाल में कोई मरता है.

2024 में नये भारत का जन्म होगा

ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 में नए भारत का जन्म होगा. आम जनता भाजपा को केंद्र से हटायेगी. जिस तरह से मणिपुर की महिलाओं पर अत्याचार किया गया है वह बेहद निंदनीय है. भाजपा सरकार को शर्म आनी चाहिए लेकिन भाजपा को शर्म नहीं आ रही है. 2024 के लाेकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी.

Also Read: ममता बनर्जी के आवास में ‘पुलिस’ लिखी गाड़ी लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार 71,000 बूथों में से 3 जगहों पर हुई गड़बड़ी

पंचायत में हुई हिंसा की घटना पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में 71,000 बूथों पर वोटिंग हुई. जिसमें 3 जगहों पर गड़बड़ी हुई है इस पर भी भाजपा की ओर से लगातार राजनीति की जा रही है. सबसे ज्यादा तृणमूल कार्यकर्ता मारे गये. क्या तृणमूल कार्यकर्ता तृणमूल कार्यकर्ताओं को मार डालेंगे ? ममता ने पंचायत चुनाव में हिंसा के शिकार लोगों के लिए नौकरी और वित्तीय मुआवजे की भी घोषणा की है.

Also Read: शहीद दिवस आज, महानगर के हर कोने में डिप्टी से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर रहेंगे सुरक्षा में तैनात  ममता बनर्जी का ‘दिल्ली चलो’ अभियान 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांधी जयंती के दिन ‘ दिल्ली चलो’ अभियान का स्लोगन दिया है. उनका कहना है कि भाजपा को देश से हटाना हाेगा तभी देश की रक्षा हो पाएगी. भाजपा की सरकार देश काे बेचना चाहती है.

Also Read: विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A के डर से कांप रही है भाजपा, कोलकाता में बोलीं ममता बनर्जी ममता से मिला, लेकिन बात नहीं हुई : मुकुल

कभी तृणमूल कांग्रेस, तो कभी भाजपा में रहने का दावा करने वाले मुकुल राय 21 जुलाई को शहीद दिवस की रैली में दिखे. शुक्रवार को जैसे ही रैली समाप्त होने वाली थी और ममता बनर्जी अंतिम वक्ता के रूप में लोगों को संबोधित कर रही थीं, तभी मंच के पीछे मुकुल सफेद रंग की कार से उतरते दिखे. उनके बेटे व विधायक शुभ्रांशु राय सुबह से ही मंच के पास स्वयंसेवक के रूप में तैनात थे. वह आगे आये और पिता को मंच की ओर ले गये. हालांकि मुकुल मंच पर नहीं चढ़े. पहले तो बैठक में मौजूद कई लोग कृष्णानगर उत्तर के विधायक मुकुल राय को पहचान भी नहीं पाये. बाद में शुभ्रांशु को देखकर लोगों ने मुकुल राय को पहचाना.

पिछले साल 21 जुलाई की रैली में भी मुकुल राय आये थे

पिछले साल 21 जुलाई की रैली में भी मुकुल राय आये थे. उस बार भी वह मंच पर नहीं आये. वह अपने परिचितों से मिलने के बाद वापस चले गये. शुक्रवार को रैली स्थल पर उन्हें देख लोगों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. जवाब में मुकुल ने कहा : सेहत पहले से काफी अच्छी है. लेकिन अब मैं अक्सर घर से नहीं निकलता. इसके बाद जब सभा खत्म हुई, तो मुकुल-शुभ्रांशु भीड़ में गुम हो गये. रैली से निकलते वक्त मुकुल से पूछा गया कि क्या उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है? इसके जवाब में मुकुल ने कहा : मैं मुख्यमंत्री से मिला हूं, लेकिन कोई बात नहीं हुई.

Also Read: अगले सप्ताह करुंगा बड़ा खुलासा, खुद ममता बनर्जी को देना होगा जवाब : शुभेंदु अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें