कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पत्र लिखा है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस बार राज्य में तैनात सभी राज्य एवं केंद्रीय कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोरोना टीके की कम से कम 20 लाख खुराक मुहैया कराने की मांग की है.
ममता बनर्जी ने पत्र में यह भी कहा कि वायरस के संपर्क में आने का सबसे अधिक खतरे का सामना कर रहे लोगों जैसे बैंककर्मी, रेलवे एवं हवाई अड्डा कर्मी, रक्षा एवं कोयला क्षेत्र में काम करने वाले को केंद्र की नीति में ‘शामिल करने की गुंजाइश’ नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बंगाल में हमने अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत और चुनावी प्रक्रिया में शामिल कर्मियों के बड़े हिस्से के टीकाकरण के लिए कदम उठाया है. हमें अब भी सभी कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 20 लाख खुराक की जरूरत है.’ उन्होंने मोदी से अनुरोध किया कि वह बिना देरी किये ‘प्राथमिकता वाले क्षेत्रों’ में कार्यरत लोगों के टीकाकरण के लिए उचित संख्या में खुराक उपलब्ध करायें.
Also Read: मशहूर गायक अरिजीत सिंह की मां का कोलकाता में निधन, कोरोना का चल रहा था इलाज
कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने के बाद ममता ने यह चिट्ठी लिखी. उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे, एयरपोर्ट, डाक, बैंक, बीमा, कोयला सहित कई ऐसे विभाग हैं, जिनके कर्मचारी लगातार फ्रंट में रहकर कोरोना महामारी में भी काम कर रहे हैं.
इन कर्मचारियों के लिए केंद्र की कोई वैक्सीन नीति नहीं है, लेकिन राज्य सरकार इन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन देना चाहती है. ममता ने इसके पहले पत्र लिखकर विदेशों से वैक्सीन आयात करने की मांग की थी.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोविड-19 के 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,733 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
राज्य में कोरोना वायरस के 19,006 नये मामले सामने आये तथा संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,90,867 हो गयी. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,251 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और स्वस्थ होने की दर सुधरकर 87.81 फीसद हो गयी.
बंगाल में 1,31,491 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि मंगलवार को उनकी संख्या 1,31,793 थी. मंगलवार से बुधवार की शाम तक राज्य में कम से कम 70,133 नमूनों की जांच की गयी है. 127 डॉक्टरों के अलावा कई मंत्री भी कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के मुख्य सचिव आलापन बनर्जी के भाई की कोरोना से मौत हो चुकी है.
Posted By: Mithilesh Jha