19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम नरसंहार: रामपुरहाट कांड में मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता का ममता ने किया ऐलान

ममता बनर्जी ने कहा कि मृतकों के परिवार और घायलों के परिवारों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी जायेगी. उन्होंने आगजनी में जले हुए मकानों की मरम्मत कराने का भी वादा किया.

बीरभूम/पानागढ़: बीरभूम जिला के रामपुरहाट एक ब्लॉक के बागटुई गांव में हुए नरसंहार के दो दिन बाद ममता बनर्जी उस गांव में पहुंचीं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा की पीड़ितों को न्याय मिलेगा.

आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी का वादा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मृतकों के परिवार और घायलों के परिवारों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी जायेगी. यह घोषणा गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद सीएम ने की. उन्होंने आगजनी में जले हुए मकानों की मरम्मत कराने का भी वादा किया.

भादू शेख की हत्या के बाद 10 घरों को जलाया

बताया जाता है कि सोमवार देर रात रामपुरहाट के बागटुई गांव में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद बागटुई गांव का माहौल गरमा गया. एक के बाद एक 10 घरों में आग लगा दी गयी. इन दोनों घटनाओं में अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: बीरभूम नरसंहार के पीछे बालू का अवैध कारोबार, भादू शेख के भाई समेत 4 लोगों की बागटुई में हुई हत्या

बंगाल सरकार ने जांच के लिए बनायी एसआईटी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की जांच के लिए पहले ही एसआईटी गठित कर दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद बागटुई गांव का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से बात की. पीड़ितों के साथ खड़ा होने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसा या नौकरी जीवन का विकल्प नहीं है. लेकिन, परिवार चलाने के लिए पैसों की जरूरत होती है. पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा होना हमारा मानवीय कर्तव्य है.

घायलों का इलाज करायेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों का इलाज सरकार करवायेगी. जले हुए घरों की मरम्मत के लिए सबसे पहले एक लाख रुपये देने की घोषणा सीएम ने की. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस राशि को बाद में बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी.

Also Read: बीरभूम की वारदात पर बोलीं ममता- बिहार, यूपी, राजस्थान में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, अधीर ने कही ये बात
स्थायी नौकरी देना संभव नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी किसी को स्थायी नौकरी देना संभव है. फिलहाल उन्हें मुख्यमंत्री के कोटे से नौकरी दी जायेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस की भूमिका पर भी घोर नाराजगी जतायी. सीएम ने इस दौरान स्थानीय ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनारूल शेख को गिरफ्तार करने का निर्देश डीजी को दिया. साथ ही कहा कि इस घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें