21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली में पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा पर बरसीं ममता बनर्जी, TMC सुप्रीमो के भाषण की 10 बड़ी बातें

हुगली के डनलप मैदान से आज ममता बनर्जी ने चुन-चुन कर उन हमलों का जवाब दिया, जो इसी मैदान से दो दिन पहले पीएम मोदी ने उन पर और उनके परिवार (अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी उर्फ रुजिरा नरूला) पर किये थे.

कोलकाता : बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू नहीं करने की वजह से निशाने पर ले रहे हैं, उनके भतीजे को तोलाबाज कह रहे हैं, तो तृणमूल सुप्रीमो भाजपा को सबसे भ्रष्ट और निष्ठुर पार्टी बता रही हैं. हुगली के डनलप मैदान से आज ममता बनर्जी ने चुन-चुन कर उन हमलों का जवाब दिया, जो इसी मैदान से दो दिन पहले पीएम मोदी ने उन पर और उनके परिवार (अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी उर्फ रुजिरा नरूला) पर किये थे. ममता बनर्जी के आज के भाषण की 10 बड़ी बातें इस प्रकार हैं.

दो महीने बाद देखूंगी कि किसमें कितना है दम: ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को चेतावनी दी. कहा कि वह दो महीने तक सब कुछ बर्दाश्त करेंगी. उसके बाद सबको देख लेंगी. वह देखेंगी कि किसमें कितना है दम. उन्होंने कहा कि वह गणतांत्रिक रूप से सबको उसकी ताकत का एहसास करा देंगी.

बीजेपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं : ममता ने कहा कि लोग कोयला चोरों के होटल में रहते हैं, उनके साथ कारोबार करते हैं और हमारे घर की बहू-बेटी को कोयला चोर कहते हैं. ये लोग नारी का सम्मान करना नहीं जानते. भाजपा में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बीजेपी में अपने घर की महिला को मत भेजिएगा.

Also Read: Bengal Chunav 2021 LIVE Update : नदिया में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रोका, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

10 हजार रुपये देकर गरीबों के घर खाना खाकर फोटो खिंचवाते हैं बीजेपी नेता : पैसे लेकर मांस-भात खाइयेगा और वोट के समय अपना फैसला पलट दीजिएगा. लोग पहले एक बीड़ी दिन में तीन बार पीते थे. अभी 5 स्टार और 10 स्टार होटल में बैठकर खाते हैं. गरीब को 10 हजार रुपये देकर उसके घर खाना खाकर फोटो खिंचवाते हैं.

भाजपा वाले आपके इलाके पर कब्जा कर लेंगे : भारतीय जनता पार्टी जैसी मिथ्यावादी, दंगावादी, प्रतिहिंसावादी पार्टी देश में कहीं नहीं है. किसी भी सूरत में भाजपा के हाथों में बंगाल को मत दीजिए, नहीं तो ये लोग आपके इलाके पर कब्जा कर लेंगे. उसे दूसरे राज्य के लोगों के हाथों में सौंप देंगे.

Also Read: हुगली में ममता की हुंगार- सिर्फ मुझसे डरती है भाजपा, इसलिए बार-बार कर रही है डराने की कोशिश

गये थे ट्रंप को जिताने, इनका ट्रंप से भी बुरा हाल होगा : नरेंद्र मोदी अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिताने गये थे. अपना देश संभल नहीं रहा, ट्रंप को जिताने चले गये. इनका हाल ट्रंप से भी बुरा होगा.

एक दानव है, दूसरा दैत्य : ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दंगाबाग, तोलाबाज, दानव, दैत्य जैसे शब्दों से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक दानव है, तो दूसरा दैत्य. रावण और दैत्य मिलकर सरकार चला रहे हैं.

Also Read: Saradha Scam: ममता बनर्जी के दुलारे आइपीएस राजीव कुमार मामले में CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह फैसला

गरीब जब पैसा लेता है, तो उसे तोलाबाज कहते हैं, तुमसे बड़ा दंगाबाज और धंधाबाज कोई नहीं : ममता ने कहा कि भाजपा के लोग टीएमसी के लोगों को तोलाबाज कहते हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में गरीब आदमी जब किसी से 5 रुपये, 10 रुपये लेता है, तो उसे तोलाबाज कहते हैं. यदि दो लोग मिलकर सारा पैसा दो व्यापारियों को दे दें, तो उसे धंधाबाज कहते हैं. तुमसे बड़ा दंगाबाज और दंधाबाज कोई नहीं है.

सिर्फ मुझसे डरते हैं, इसलिए बार-बार डराते हैं: बीजेपी सिर्फ मुझसे डरती है. इसलिए मुझे बार-बार धमका रही है, चमका रही है. लेकिन कुछ नहीं होगा. मुझसे लड़कर देखो. एसो खेला होबे, खेले देखो (आओ, खेला होगा. खेलकर देखो). ममता ने पूछा कि कितने लोगों को गिरफ्तार करोगे. तृणमूल के 20 लाख कार्यकर्ता हैं. सबको गिरफ्तार करो. मुझे भी गिरप्तार करो.

Also Read: Bengal Chunav 2021: पीएम मोदी के बाद आज ममता की बारी, हुगली के डनलप मैदान से भरेंगी हुंकार

LIC में जमा आपके पैसे आपको मिलेंगे, इसकी गारंटी नहीं है : ममता बनर्जी ने कहा कि एलआइसी की 75 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. आपने आज तक एलआइसी में जो पैसे जमा किये हैं, वो अब आपको मिलेगा कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है. जिस बैंक में जो पैसे आपने रखे हैं, वो कब बंद हो जाये, कोई नहीं कह सकता. एक बार कह देगा कि बैंक बंद और आपका पैसा डूब जायेगा.

घायल बाघ ज्यादा खतरनाक होता है : ममता बनर्जी ने कहा कि घायल बाघ ज्यादा खतरनाक होता है. हम हिंसक नहीं हैं. लेकिन, हमें छेड़ोगे, तो हम उसका प्रतिकार करेंगे. जवाब देंगे. बंगाल के चुनाव में खेला होबे, बीजेपी देश थेके विदाय नेबे. यानी बंगाल के चुनाव में खेला होगा. भाजपा देश से विदा लेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें