11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, अब इमाम, मुअज्जिन व पुरोहितों के भत्ते में 500 रुपये की हुई वृद्धि

आज दुर्गापूजा समितियों के साथ बैठक करेंगी ममता बनर्जी. पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने पूजा अनुदान 50 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया था. अब इस बार समितियों को कितने का अनुदान मिलेगा, इसकी घोषणा आज मुख्यमंत्री कर सकती हैं.

कोलकाता, अमर शक्ति : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए धन खर्च किया जा रहा है. उन्होंने साथ ही दावा किया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) समर्थित छात्र संघ जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र की हाल में हुई मौत के मामले में संलिप्त है. इमाम और मोअज्जिन सम्मलेन को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार की शत्रुता के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि देश में समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए धन खर्च किया जा रहा है. भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए कुछ अल्पसंख्यक नेताओं का वित्तपोषण कर रही है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ माकपा और कांग्रेस का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है. जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र की कुछ दिन पहले कथित तौर पर रैगिंग की वजह से हुई मौत के मामले में सुश्री बनर्जी ने कहा कि हमें जादवपुर विश्वविद्यालय पर गर्व है, लेकिन माकपा समर्थित (छात्र) संघ प्रथम वर्ष के छात्र की मौत में संलिप्त है. मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार का कार्यकाल ‘महज छह महीने’ बचा है.

इमाम, मुअज्जिन व पुरोहितों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय को लुभाने के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने इमामों, मोअज्जिनों व पुरोहितों के मासिक भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है. सोमवार को सुश्री बनर्जी ने यह घोषणा की. अब तक इमामों को प्रति माह 2,500 रुपये का भत्ता मिलता था. अब तीन हजार मिलेगा. वही मोअज्जिनों को डेढ़ हजार रुपये महीना भत्ता मिलता था. उन्हें अब दो हजार रुपये मिलेंगे. राज्य के करीब 30 हजार इमाम और 20 हजार मोअज्जिन को राज्य सरकार से यह वित्तीय लाभ दिया जाता है. हालांकि भत्ता राज्य सरकार देती है, लेकिन इसका वितरण वक्फ बोर्ड करता है. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि पुरोहितों का मासिक भत्ता भी 500 रुपये बढ़ाया जायेगा. इन्हें पहले दो हजार रुपये भत्ता मिलता था. अब उन्हें ढाई हजार रुपये भत्ता मिलेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए पांच-पांच लाख रुपये का ऋण मुहैया कराने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस ऋण के लिए राज्य सरकार गारंटर बनेगी.

Also Read: ममता सरकार ने बंगाल को अंधेरे में धकेल दिया, बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
आज पूजा कमेटियों के साथ सीएम करेंगी बैठक

अब इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि मुख्यमंत्री आज क्या घोषणा करेंगी. आज सुश्री बनर्जी नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गापूजा समितियों के साथ बैठक करेंगी. पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने पूजा अनुदान 50 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया था. अब इस बार समितियों को कितने का अनुदान मिलेगा, इसकी घोषणा आज मुख्यमंत्री कर सकती हैं.

Also Read: धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगीं प्रचार
इमाम व मुअज्जिन के भत्ते में बढ़ोतरी के बाद पूजा कमेटियों की बढ़ी उम्मीद

ममता बनर्जी ने इमाम व मुअज्जिमों के भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की. इस घोषणा के बाद अब लोग की उत्सुकता बढ़ गयी है कि आज वह क्या घोषणा करेंगी. गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी आज पूजा समितियों के साथ बैठक करेंगी. पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने पूजा के लिए क्लबों की अनुदान राशि 50 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दी थी. इस बार क्या होगा, इसे लेकर उनकी उत्सुकता बढ़ गयी है. पिछले साल कुल 42 हजार 28 पूजा समितियों को 60 हजार रुपये का अनुदान दिया गया था. 2012 से ममता बनर्जी की सरकार ने इमामों और मुअज्जिमों को भत्ता देना शुरू किया है. भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा के दौरान उन्होंने सोमवार को कहा कि हमें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. एक तरफ दिल्ली भुगतान नहीं कर रही है. वहीं, दूसरी ओर 100 दिन रोजगार जैसी परियोजनाएं सरकारी पैसे से चलानी पड़ रही हैं. इसके अलावा कन्याश्री, युवाश्री, छात्रवृत्ति जैसी अन्य योजनाएं भी चल रही हैं. ऐसे में दुर्गा पूजा समितियों के लिए ममता क्या घोषणा करेंगी, इस पर सबकी निगाह टिकी है.

Also Read: ममता के हाथों बिक गए हैं राजेश महतो, शुभेंदु ने कुर्मी और आदिवासियों को किया सर्तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें