कोलकाता : बंगाल चुनाव के बाद यदि त्रिशंकु विधानसभा बनती है, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिला सकती है. इसलिए जरूरी है कि आरएसएस-भाजपा की सांप्रदायिक गतिविधि को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले तृणमूल कांग्रेस को हराया जाये.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार (28 फरवरी) को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित संयुक्त मोर्चा की विशाल रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने दावा किया कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में ममता बनर्जी नीत पार्टी सरकार बनाने के लिए फिर से एनडीए में शामिल हो सकती है.
तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी राजनीतिक खींचतान को नूराकुश्ती बताते हुए सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी कोरोना महामारी से निबटने के लिए बनाये गये ‘पीएम केयर्स’ फंड का इस्तेमाल चुनावों के दौरान नेताओं को ‘खरीदने’ में कर रही है.
Also Read: AIMIM चीफ ओवैसी की तरह कहीं के नहीं रहेंगे लालू के लाल RJD नेता तेजस्वी यादव?
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में सिंघू बॉर्डर पर किसान नरेंद्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर किसान, जो हमें भोजन मुहैया कराते हैं, ऐसी वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ सकते हैं, तो हम भी यहां ऐसा कर सकते हैं.’
येचुरी ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में माकपा-कांग्रेस और फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) की एक संयुक्त रैली को संबोधित किया. कहा, ‘वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों का यह महागठबंधन राज्य में भ्रष्ट तृणमूल कांग्रेस सरकार और भाजपा को हराने और बेहतर बंगाल के लिए लड़ेगा.’
वंशवाद की राजनीति के मुद्दे पर कई अन्य राजनीतिक दलों, खासकर कांग्रेस पर हमला करने को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए येचुरी ने हैरानी जताते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का सचिव कैसे बन गया.
सीताराम येचुरी ने कहा, ‘भाजपा, भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति की बात करती है. एक स्टेडियम नरेंद्र मोदी के नाम पर है. अमित शाह के बेटे क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) में एक पदाधिकारी हैं.’ माकपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में ममता बनर्जी प्रशासन युवाओं के साथ वही कर रहा है, जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के खिलाफ कर रही है.
Also Read: बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले CPIM ने इस मामले में BJP को दी कड़ी टक्कर
उन्होंने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में हम क्या करेंगे. मैं उनसे कहता हूं कि वे यह सवाल सीधे तृणमूल कांग्रेस से करें, क्योंकि वे इसका जवाब देने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं.’
Posted By : Mithilesh Jha