23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी के पांव का हड्डियों में है गंभीर चोट, जानें उनका हेल्थ अपडेट

mamata banerjee health update mamata has serious injury in bones : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट मामले पर पूरे राज्य में टीएमसी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इस कथित हमले का आरोप बीजेपी पर लगा कर टीएमसी समर्थक कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और टीएमसी के कई बड़े नेता मामले को लकेर चुनाव आयोग के पास भी गये हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट मामले पर पूरे राज्य में टीएमसी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इस कथित हमले का आरोप बीजेपी पर लगा कर टीएमसी समर्थक कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और टीएमसी के कई बड़े नेता मामले को लकेर चुनाव आयोग के पास भी गये हैं.

इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेल्थ अपडेट की बात करें तो एसएसकेएम के डॉक्टरों के मुतिबाक ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं. इसके अलावा उनके दायें कंधे, गला और हाथ पर भी चोटें आयीं हैं. साथ ही डॉक्टरों ने कहा कि अगले 48 घंटे तक मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य पर नजर रखी जायेगी. उनकी और जांचें की जाएंगी और रिपोर्ट के आकलन के बाद ही हम आगे के उपचार पर फैसला करेंगे.

बता दे की चोट लगने के बाद ममता बनर्जी ने सीने में दर्द की भी शिकायत की थी. मुख्यमंत्री का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल उम्हें हल्का बुखार है. ममता बनर्जी को बांगुर तंत्रिकाविज्ञान संस्थान में एमआरआई के तुरंत बाद अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में एक विशेष वार्ड में रखा गया है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 : ममता बनर्जी की X-RAY रिपोर्ट में मिलीं गंभीर चोट, भतीजे अभिषेक ने बीजेपी पर बोला हमला

अभिषेक ने बीजेपी पर किया अटैक- टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. अभिषेक ने लिखा, ‘बीजेपी के लोगों 2 मई को बंगाल की ताकत देखने के लिए खुद को संभालो’ अभिषेक ने इसके साथ ही ममता बनर्जी का एक तस्वीर भी पोस्ट किया है.

चुनाव आयोग ने डीएम से मांगी पूरी रिपोर्ट- ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद चुनाव आयोग की टीम ने स्थानीय डीएम से पूरी रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर विवेक दुबे ने कहा कि हमने प्रारंभिक रिपोर्ट के लिए डीएम को कहा है. 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके बाद हम आगे की जांच करेंगे.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें