Mamata Banerjee in Goa : टीएमसी की नजर अब गोवा पर है. तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचेंगी. पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे गोवा पहुंचेंगी. गोवा में बनर्जी की यह पहली यात्रा है. आपको बता दें कि टीएमसी ने फरवरी 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
बताया जा रहा है कि अपने दौरे के दौरान बनर्जी बुद्धिजीवियों, चिंतकों, पेशेवरों और अन्य लोगों से मुलाकात करने वालीं हैं. बनर्जी 30 अक्टूबर की सुबह गोवा से रवाना होंगी. पार्टी की ओर से गोवा में बनर्जी की यात्रा का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया गया है. इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गोवा दौरे से पहले इस तटीय राज्य में लगे उनकी तस्वीर वाले कई पोस्टरों को विकृत करने का मामला सामने आया है. टीएमसी ने इस घटना की निंदा की है. पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि यह भाजपा की ‘असहिष्णुता’ को प्रतिबिंबित करता है.
अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनर्जी शुक्रवार को गोवा के दौरे पर हैं. टीएमसी पहले ही राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है.
इस खबर के इतर भाजपा की ओर से दावा किया जा चुका है कि ममता बनर्जी की पार्टी की गोवा इकाई ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को ममता बनर्जी अपने पैरों तले कुचलने का प्रयास करती नजर आ रहीं हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के कार्यालय ने बयान में दावा किया कि बनर्जी की पार्टी द्वारा किये गये ट्वीट को तुरंत हटा दिया गया.
मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के कार्यालय ने टीएमसी के कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को साझा किया. इसके बाद टीएमसी की ओर से प्रदेश में लगाए गए कई पोस्टर और होर्डिंग में तोड़-फोड़ की गई जिनमें ममता बनर्जी की तस्वीर थी. मामले पर प्रतिक्रिया देजे हुए राज्यसभा सदस्य और ममता बनर्जी की पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि देश की वर्तमान समय में एक मात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. उनका अपमान किया गया है. हम सभी जानते हैं कि यह गोवा की संस्कृति नहीं है. भाजपा स्थानीय कारोबार को नुकसान पहुंचा रही है क्योंकि ठेकेदारों को इन तोड़फोड़ वाले पोस्टरों के लिए अपनी जेब से भुगतान करना होगा.
Posted By : Amitabh Kumar