26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : तृणमूल नेताओं के साथ ममता बनर्जी की बैठक आज, भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ को लेकर देंगी वोकल टॉनिक

पंचायत सदस्य से लेकर कई नेताओं के व्यवहार को लेकर भी वह सख्त दिशा-निर्देश दे सकती हैं. ममता बनर्जी यह भी कह सकती है कि अपने हितों को नहीं बल्कि जनहित को महत्व देकर सरकार की विकास परियोजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें.

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) यह साफ कर चुकी हैं कि यदि केंद्र सरकार 16 नवंबर तक राज्य की बकाया मनरेगा राशि का भुगतान नहीं करेगी, तो तृणमूल अपने अगले कदम की घोषणा करेगी. इस बारे में अगले कदम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर सुश्री बनर्जी आज पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगी. यह बैठक नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगी. इसमें तृणमूल के सांसदों, विधायकों समेत तमाम पंचायत और जिला परिषदों के सदस्यों व पदाधिकारियों को हाजिर रहने का निर्देश दिया गया है.

तृणमूल सुप्रीमो की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले तृणमूल सुप्रीमो की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस दिन केंद्रीय योजनाओं की बकाया राशि के भुगतान की मांग पर तृणमूल नयी दिल्ली में भी अपनी कार्यसूची की घोषणा कर सकती है. पहले इस बैठक की तिथि 16 नवंबर निर्धारित की गयी थी. लेकिन उस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच कोलकाता में खेला गया था, इसलिए बैठक की तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गयी.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी को मिला ऑक्सफोर्ड वि.वि.का न्योता , दीदी ने दी स्वीकृति
भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ को लेकर देंगी वोकल टॉनिक

इस बैठक में तृणमूल नेताओं पर दबाव बढ़ा सकती है ममता बनर्जी. इसलिए, तृणमूल सुप्रीमो किसी भी स्थिति भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ से डरे बिना चुनावी लड़ाई को लेकर वोकल टॉनिक देगी. हालांकि, पंचायत सदस्य से लेकर कई नेताओं के व्यवहार को लेकर भी वह सख्त दिशा-निर्देश दे सकती हैं. ममता बनर्जी यह भी कह सकती है कि अपने हितों को नहीं बल्कि जनहित को महत्व देकर सरकार की विकास परियोजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें. इस सभा में जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी समेत 10-12 हजार लोग जुटेंगे. इसमें सांसद, विधायक, राज्य कमेटी के सदस्य, प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष, कोलकाता नगर निगम के सभी पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत प्रधान, ब्लॉक और नगर अध्यक्ष, शाखा संगठन नेतृत्व आमंत्रित हैं.

Also Read: WB News : बंगाल को व्यापार शिखर सम्मेलन में 3.76 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलेः ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें