16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसाय में बंगाल पूरी दुनिया के लिये बनेगा आकर्षण का केन्द्र : ममता बनर्जी

रियल एस्टेट उद्योग में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में रियल एस्टेट उद्योग में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और हर साल निवेश में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. इस व्यवसाय में 44 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े हुए है.

पश्चिम बंगाल को 12 वर्षों में रियल एस्टेट के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिली है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल रियल एस्टेट कन्वेंशन 2023 में यह दावा किया है कि भविष्य में बंगाल न केवल पूर्वी भारत का बल्कि पूरी दुनिया का प्रवेश द्वार होगा. कई देश इस स्थिति पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य कलकत्ता और बंगाल है.

रियल एस्टेट उद्योग में 40 हजार करोड़ रुपये का हुआ है निवेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि रियल एस्टेट उद्योग में क्रेडाई का विशेष योगदान रहा है. मुख्यमंत्री ने क्रेडाई वेस्ट बंगाल 2023 के अवसर पर पुरुलिया के रघुनाथपुर में सीमेंट फैक्ट्री श्री सीमेंट का उद्घाटन किया. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कंपनी ने पुरुलिया के रघुनाथपुर में 750 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस औद्योगिक गलियारे का नाम जंगलसुन्दरी रखा गया है. इसके लिए जमीन भी दे दी गई है. रियल एस्टेट उद्योग में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में रियल एस्टेट उद्योग में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और हर साल निवेश में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. इस व्यवसाय में 44 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े हुए है.

Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा
हम बिजनेस में नंबर 1 हैं : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आने वाले समय में कोलकाता में जमीन की कीमत बढ़ने वाली है. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल राजनीतिक साजिशों के कारण आगे नहीं बढ़ा है, केवल हिंसा के कारण आगे बढ़ा है. हम बिजनेस में नंबर 1 हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में उद्योग और निवेश लाने को इच्छुक है और भवन निर्माण नीति को सरकार ने सरल बनाया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोलकाता नगर निगम ने बिल्डिंग की नीति को सरल बनाया है.

Also Read: विधानसभा में ममता कैबिनेट के दो मंत्रियों के बीच फाइल रोकने को लेकर तू-तू , मैं-मैं
केन्द्रीय एजेंसियों से डरने की आवश्यकता नहीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कभी किसी के एक पैसा का चाय भी नहीं पिया है. इसके बावजूद मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है.इस दिन उन्होंने शिकायत की है कि कुछ लोग एजेंसियों के माध्यम से भी व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारियों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. कभी-कभी कुछ लोग आपको चिढ़ाएंगे. ये कोई नई बात नहीं है. सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि सभी व्यापारियों को कुछ एजेंसियों द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है. यह एक तरह का राजनीतिक बदला है. इसे ज्यादा महत्व न दें. मुझे समझ नहीं आता अगर आप कुछ खरीदते हैं, मान लीजिए कि यह एक कप और एक प्लेट है, तो क्या ईडी इसकी जांच कर सकती है ?

Also Read: विधानसभा में ममता कैबिनेट के दो मंत्रियों के बीच फाइल रोकने को लेकर तू-तू , मैं-मैं
सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने ममता की टिप्पणियों पर किया कटाक्ष

ममता की टिप्पणियों पर कटाक्ष करते हुए सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा ममता बनर्जी के परिवार का कालीघाट में इतना संपत्ति कहां से मिला ? उनके परिवार की आय का स्रोत क्या है? मुख्यमंत्री पहले एक तस्वीर 5 लाख रुपये में बिकती थी. अब उनकी तस्वीरें नहीं बिकतीं क्यों ? वह खुद जानती है कि उन्होंन जतना काे कैसे धोखा दिया है. भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से हमारे लगभग 150 कार्यकर्ताओं को तृणमूल ने मार डाला है. हमारी पार्टी में आने पर मुकुल रॉय, अर्जुन सिंह पर कई मुकदमे दर्ज कराए गये. अगर केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी के साथ ऐसा ही व्यवहार किया होता तो वह इतने लंबे समय तक मुख्यमंत्री नहीं रहतीं.

Also Read: मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का बिल लायी मोदी सरकार, ममता बनर्जी बोलीं- माई लॉर्ड ! देश को बचाइए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें