पुरुलिया: लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यहां से जीत मिली. जीतने के बाद से ये लोग लापता हैं. विकास का काम कौन कर रहा है. लक्ष्मी भंडार कौन दे रहा है. छात्र-छात्राओं को लाभ कौन पहुंचा रहा है. आपलोग सब देख रहे हैं. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में इस राज्य के साथ देश भर में भाजपा को नो एंट्री कर दें.
मंगलवार को पुरुलिया शहर के सिमुलिया बैटरी ग्राउंड मैदान में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों से लेकर महिलाओं, कलाकारों को सरकार आर्थिक मदद दे रही है. सभी कुछ अगर तृणमूल सरकार दे रही है, तो भाजपा व माकपा लॉलीपॉप चूसेंगी. उनका कहना था कि रघुनाथपुर अनुमंडल में 72 हजार करोड़ की लागत से औद्योगीकरण किया जा रहा है. हजारों लोगों को यहां रोजगार मिलेगा.
हैदराबाद की तरह पुरुलिया में एक फिल्म सिटी तैयार की जायेगी. पुरुलिया के छर्रा में एरोड्रम विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत बकाये रुपये केंद्र सरकार दे या फिर विदाई लें. भारतवर्ष में रहने का उन्हें कोई हक नहीं है. उज्ज्वला गैस के नाम पर लोगों को धोखा दिया गया. रसोई गैस का दाम एक हजार रुपये के पार चला गया है. नोटबंदी को रिवर्ज बैंक ने बड़ी भूल बताया है. इसमें बड़ा घोटाला किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी लालू प्रसाद के घर सीबीआई को भेजा जा रहा है, तो कभी महाराष्ट्र के नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है. कोयला व पशु तस्करी को लेकर आरोप लगाया जा रहा है. कोयला केंद्र सरकार के अधीन है. घुसपैठ रोकना बीएसएफ के अधीन है. इसे लेकर कितने अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है? नोटबंदी के घोटाला को लेकर भाजपा के मंत्री व नेताओं को गिरफ्तार करना होगा. भाजपा के इन नेताओं व मंत्रियों के घर सीबीआई व ईडी जाये व उन्हें गिरफ्तार करे.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता यह जान लें कि वर्ष 2024 में नो एंट्री होगा. देश की जनता कह रही है- 2024 में भाजपा को ‘नो एंट्री’. उन्होंने कहा कि पुरुलिया में हम हारे जरूर हैं, लेकिन जिले के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा को सीट नहीं मिले, इस लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरें.
कभी वाम मोर्चे का गढ़ माने जाने वाले पुरुलिया में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने अपनी पैठ बनायी थी. मगर भाजपा ने क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर ली और वर्ष 2019 में लोकसभा सीट जीत ली थी. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों में यहां की 9 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा और 3 पर टीएमसी ने जीत दर्ज की थी. मौके पर मंत्री मलय घटक, मंत्री संध्या रानी टुडू, शांति राम महतो, सपन बेलथोड़िया, जिलाध्यक्ष सौमेन बेलथोड़िया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.