ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि जो हमसे टकराएगा, वो चूर चूर हो जाएगा. टीएमसी सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस बार बंगाल में यहां की जनता खेला करेगी. ममता ने आगे कहा कि हमने बंगाल का विकास किया है और इसके नाम पर वोट मांगेंगे.
पीएम मोदी की कोलकाता में ब्रिगेड रैली के जवाब में ममता बनर्जी आज सिलिगुड़ी से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिलिगुड़ी में ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार भेल, गेल सब बेच दे रही है और तौलाबाजी का आरोप हमपर लगा रही है.
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी लगातार एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी करके लोगों को लूट रही है. इससे सबसे अधिक नुकसान महिलाओं को हुआ है. इसके विरोध में, आज मैं सिलीगुड़ी में सभी महिलाओं के लिए अग्रणी बनूंगी.
BJP is looting people by regularly hiking LPG prices. Women have been hit the hardest & I’m disgusted at Centre’s lack of intent to cut taxes & lessen their burden. In protest, today I’ll be leading an all women michil at Siliguri.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 7, 2021
REDUCE LPG PRICES NOW! #IndiaAgainstLPGLoot
पदयात्रा को लेकर सिलिगुड़ी पहुंची मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के लिए चावल मुफ्त कर दिया है पर रसोई गैस महंगी होती जा रही है. बता दें कि पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ रविवार दोपहर एक बजे दार्जिलिंग मोड़ से एक रैली निकाली जायेगी, जिसका नेतृत्व सीएम ममता बनर्जी करेंगी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को हेस्टिंग्स स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं टीका लगा कर यह दिखाया कि हमारे वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया टीका सुरक्षित है. भारत द्वारा ब्राजील सहित कई देशों में टीका भेजा गया है और वहां की सरकार ने पीएम मोदी की तारीफ की है, लेकिन न जाने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्यों नहीं कोरोना का टीका ले रही हैं.
पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा टिकट जारी किये जाने के बाद हड़कंप का माहौल है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की 291 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और 50 से अधिक ऐसे दिग्गज नेता हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला है. अब इन नेताओं में बगावत के सुर देखने को मिल रहे हैं
पीएम मोदी की कोलकाता में ब्रिगेड रैली के जवाब में ममता बनर्जी आज सिलिगुड़ी से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. सिलिगुड़ी मेंं ममता बनर्जी एलपीजी की बढ़ती कीमत को लेकर एक पदयात्रा निकालेंंगी. ममता बनर्जी की इस पदयात्रा में सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां भी शामिल होंगी