15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की मदद करने को ममता बनर्जी तैयार, तृणमूल सुप्रीमो ने साथ में रख दी ये शर्त

ममता बनर्जी ने कांग्रेस को यह भी नसीहत दी कि वह (कांग्रेस पार्टी) पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का विरोध करना बंद करे. तृणमूल सुप्रीमो ममता दीदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने के लिए तैयार है.

Mamata Banerjee on Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत के बाद विपक्षी दलों में यह उम्मीद जगी है कि वह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात दे सकती है. लेकिन, इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनाव और कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संकेत दिये कि विपक्षी दलों का अगर गठबंधन बनता है, तो कांग्रेस देश भर में 200 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

बंगाल में कांग्रेस हमारी मदद करे, हम कांग्रेस की मदद करेंगे : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कांग्रेस को यह भी नसीहत दी कि वह (कांग्रेस पार्टी) पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का विरोध करना बंद करे. तृणमूल सुप्रीमो ममता दीदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को सिर्फ उन्हीं जगहों पर समर्थन दिया जायेगा, जहां उसकी स्थिति मजबूत होगी. लेकिन, इसके लिए बंगाल में कांग्रेस पार्टी को तृणमूल कांग्रेस की मदद करनी होगी.

देश की 200 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी उन 200 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जहां उसकी स्थिति मजबूत है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो कैलकुलेशन किया है, उसके मुताबिक, देश की 200 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. उन सभी सीटों पर वह चुनाव लड़ सकती है. वहां उनकी पार्टी कांग्रेस की मदद करने के लिए तैयार है. बता दें कि इन दिनों कई नेता विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं.

2021 में ममता ने शुरू किया था विपक्ष को एकजुट करने का आह्वान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भाजपा पर प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया था. उन्होंने दिल्ली में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करके उन्हें एक मंच पर लाने की कोशिश की थी. हालांकि, उन्हें अपने इस अभियान में आंशिक सफलता ही मिली.

Also Read: विपक्षी दलों के नेताओं से सीएम ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात, क्या Mission 2024 की है तैयारी, जानिए पूरा डिटेल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा : केंद्र में बनेगी नयी सरकार

अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. गैर-भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं और विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. जनता दल युनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार का दावा है कि अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. विपक्षी एकता की जीत होगी और देश को नयी सरकार मिलेगी.

Also Read: 26 को दिल्ली जायेंगी ममता बनर्जी, 27 को पीएम मोदी, 28 को बंग भवन में विपक्षी दलों के नेताओं से मिलेंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें