22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष , लगता है पीएम काे I-N-D-I-A नाम बेहद पसंद है

ममता बनर्जी राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंची. हालांकि, उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी.

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बीच टकरार चलती रहती है. हालांकि इन सब के बीच आज ममता बनर्जी राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंची. विपक्ष के गठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर पीएम पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनके ख्याल से उन्हें (प्रधानमंत्री को) ‘I-N-D-I-A’ नाम पसंद है. राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस के साथ एक संक्षिप्त बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुश्री बनर्जी ने कहा कि भाजपा विपक्षी गठबंधन के बारे में जितनी गलत बातें करेगी, उतना ही वह (पार्टी) इसके प्रति अपनी पसंद साबित करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को धन्यवाद. मुझे लगता है कि उन्हें ””I-N-D-I-A”” नाम पसंद है. आम लोगों की तरह उन्होंने भी इसे स्वीकार कर लिया है.

”I-N-D-I-A’ नाम के बारे में बुरा बोलेंगे, उतना ही अच्छा है

जितना अधिक वे नाम के बारे में बुरा बोलेंगे, उतना ही अधिक वे इसके प्रति अपनी पसंद साबित करेंगे. उन्होंने कहा कि जब भारतीय क्रिकेट टीम खेलती है, तो क्या हम टीम को ””इंडिया, इंडिया”” के अलावा किसी अन्य नाम से बुलाते हैं? यह हमेशा ””””टीम इंडिया”””” है. जब हम अपनी मातृभूमि की बात करते हैं तो गर्व से इंडिया कहते हैं. भाजपा जितना अधिक ””””I-N-D-I-A’”””” के बारे में आलोचना करेगी, हमें विश्वास है कि उन्हें इंडिया नाम लोगों को और भी पसंद आयेगी.

Also Read: मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक,भाजपा पर निशाना साधते हुए बोलीं CM ममता बनर्जी
भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कई बार लिया था इंडिया का नाम

सुबह संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान मोदी ने दो प्रतिबंधित चरमपंथी समूहों ‘इंडिया’ और ‘इंडियन मुजाहिदीन’ और ‘पॉपुलर फ्रंटऑफ इंडिया’ के बीच तुलना की. उन्होंने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि तीनों मामलों में ‘इंडिया’ नाम है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मोदी की टिप्पणियां मीडिया से साझा कीं. सूत्रों के मुताबिक संयोगवश, 18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक में ‘I-N-D-I-A ‘ नाम की घोषणा ममता बनर्जी ने की थी. ऐसे में मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री पर तंज कसने का मौका मिल गया.

Also Read: बंगाल में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला : ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी-कांग्रेस का हल्ला बोल
राज्यपाल से मुलाकात मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट करार दिया

राजभवन में राज्यपाल से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में मॉनसून सत्र शुरू हुआ है. हालांकि, इस बार के सत्र में कोई विधेयक पारित करने का कार्यक्रम अब तक तय नहीं है. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को दो वित्त विधेयकों से अवगत कराया, जो सदन में आ सकते हैं. जब इसे विधानसभा में लाया जायेगा तो हम इस पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजभवन से पश्चिम बंगाल सरकार के दो विधेयकों को अब तक पारित नहीं किया गया है, जिस पर उन्होंने राज्यपाल का ध्यानाकर्षण किया है.

Also Read: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आखिरकार दे दी मंजूरी , सोमवार से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी पर पलटवार किया

संयोग से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर को भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी की टिप्पणियों के जवाब में लिखा, “मिस्टर मोदी, आप हमें जो भी कहें, हम ‘भारत’ हैं” हम मणिपुर के घावों को भरने में मदद करेंगे, हर महिला और बच्चे के आंसू पोछेंगे. हम लोगों के बीच शांति और प्यार बहाल करेंगे. हम मणिपुर में भारतीयता की भावना का पुनर्निर्माण करेंगे.

Also Read: बंगाल में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला : ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी-कांग्रेस का हल्ला बोल
पांच अगस्त को भाजपा नेताओं के घर का घेराव

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव श्री बनर्जी ने केंद्र सरकार के कथित सौतेले व्यवहार के खिलाफ विरोध जताने के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं से पांच अगस्त को पश्चिम बंगाल के हर ब्लॉक में प्रत्येक भाजपा नेता के घर का घेराव करने का आह्वान भी किया है. उन्होंने कहा, “राज्य के विकास के लिए काम करने के बजाय भाजपा की बंगाल इकाई के नेता केंद्र के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं और उससे प्रदेश के गरीब लोगों के हक की राशि रोकने के लिए कह रहे हैं. पांच अगस्त यानी शनिवार को राज्य में ब्लॉक प्रत्येक भाजपा नेता के घर का घेराव करेंगे. घेराव सुबह 10 बजे शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा. किसी बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति की आवाजाही बाधित न करें, लेकिन भाजपा नेताओं को न तो बाहर निकलने दें और न ही अंदर जाने दें.” इधर, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने तृणमूल की इस कार्यसूची का समर्थन करते हुए इस दिन यह कहा कि “भाजपा नेताओं के घरों के बाहर विरोध-प्रदर्शन प्रखंड (ब्लॉक) स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए, वह भी घरों से 100 मीटर की दूरी पर, ताकि वे अपने ही घर में प्रवेश करने या बाहर निकलने में बाधा डालने का आरोप न लगा सकें

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई, बोले सुकांत मजूमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें