उत्तर-पूर्व भारत में स्थित मिजोरम में हुए हादसे में 36 लोगों की मृत्यु हो गयी. यह दुर्घटना मिजोरम में निर्माणाधीन रेल ब्रिज टूटने की वजह से हुआ. इनमें से अधिकांश श्रमिक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है, साथ ही मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. बुधवार को विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि इस घटना में मारे गये 36 लोगों में से 24 बंगाल के हैं और ये सभी मालदा जिले के रहनेवाले हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि मृतकों में 16 रतुआ के व सात इंग्लिशबाजार के रहनेवाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मिजोरम में एक निर्माणाधीन पुल के ढहने के बारे में जानकर स्तब्ध हूं, जिसमें हमारे मालदा जिले के कई श्रमिकों की जान चली गयी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को बचाव/सहायता कार्यों के लिए तुरंत मिजोरम प्रशासन के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया.
Also Read: मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का बिल लायी मोदी सरकार, ममता बनर्जी बोलीं- माई लॉर्ड ! देश को बचाइए
साथ ही उन्होंने जिले के एडीएम को घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मालदा जिला प्रशासन के पदाधिकारी शोक संतप्त परिवारों के पास पहुंचे और हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रभावित परिवारों के परिजनों को यथाशीघ्र उचित मुआवजा देंगे.
Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने रेल मंत्रालय के मंत्री व प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठाये. उन्होंने रेलवे के बुनियादी ढांचे के बारे में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मालदा के लोग मिजोरम में रेलवे पर काम करने गये थे. हम निश्चित रूप से परिवारों की मदद करेंगे. हालांकि, हमारी रेलवे से मांग है कि अगर उनके काम के दौरान किसी की मौत होती है तो उनके परिवार में से किसी एक को नौकरी देने की व्यवस्था भी रेल को करनी चाहिए.