24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आते-आते ममता बनर्जी भी कहने लगेंगी ‘जय श्री राम’, बंगाल में बोले अमित शाह

Bengal Chunav 2021, Amit Shah: अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम कहना अपराध है, क्योंकि यहां की सरकार एक समुदाय विशेष के लोगों का तुष्टिकरण करती है. श्री शाह ने लोगों से अपील की कि वे इस बार बंगाल में भाजपा की सरकार बनायें. बीजेपी की नयी सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेगी.

कूचबिहार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि चुनाव आते-आते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जय श्रीराम कहने लगेंगी. कूचबिहार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का शुभारंभ करते हुए श्री शाह ने ये बातें कहीं.

अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम कहना अपराध है, क्योंकि यहां की सरकार एक समुदाय विशेष के लोगों का तुष्टिकरण करती है. श्री शाह ने लोगों से अपील की कि वे इस बार बंगाल में भाजपा की सरकार बनायें. नयी सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा के साथ-साथ रामनवमी भी होगी. कूचबिहार के रासमेला मैदान में श्री शाह ने कहा कि बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत है.

Also Read: Amit Shah Bengal Visit LIVE : अमित शाह ने कहा, डंके की चोट पर CAA लागू करेंगे, शरणार्थियों को गले लगायेंगे और घुसपैठियों को बंगाल से मार भगायेंगे

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ विवाद करना चाहती हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया.

श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर बंगाल को बेहतरीन और देश के सबसे बढ़िया पर्यटन केंद्रों में शुमार करना चाहती है. यही वजह है कि इस बजट में चाय बागान के श्रमिकों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गयी है.

Also Read: कोलकाता का एसएन बनर्जी रोड बना रणक्षेत्र, लेफ्ट के नबान्न अभियान पर चटकी लाठियां, आंसू गैस के गोले, विधायक समेत 10 हिरासत में

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें