बीरभूम, मुकेश तिवारी : अनुब्रत विहीन बीरभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान के दौरान जिले के मयूरेश्वर ग्राम पंचायत के 56 और 57 नंबर बूथ में बैलट बॉक्स को लूट कर आग लगाने और बूथ में तोड़-फोड़ करने के बाद कई बैलेट बॉक्स को तालाब में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस घटना के बाद उक्त बूथ में मौजूद महिला प्रीसाइडिंग ऑफिसर रो पड़ी.
स्थानीय मतदाताओं का आरोप है कि तृणमूल के समर्थित बदमाशों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. हालांकि भाजपा और तृणमूल दल की ओर से एक दूसरे पर उक्त घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया का रहा है. वोट देने आए लोगों को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया गया. इसके बाद जमकर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनों बूथों में लूटपाट चलाया गया. बैलट बॉक्स को आग लगाकर जला दिया गया. वही कई बैलेट बॉक्स को स्थानीय तालाब में जाकर फेंक दिया गया .दूसरी ओर जिले के ही रामपुरहाट में 26 नंबर बूथ में तृणमूल बदमाशों द्वारा बूथ में जमकर वोट लूटपाट किया गया.
Also Read: पंचायत चुनाव : बंगाल में हिंसा का खूनी खेल जारी, अब तक 6 की मौत 9 घायल