14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: पानागढ़ से लापता चावल व्यवसायी श्रवण गुप्ता बनारस में मिला, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना स्थित पानागढ़ बाजार से रुपये लेकर घर से निकले चावल व्यवसायी श्रवण गुप्ता के बर्दवान नवाब हाट बस स्टैंड पहुंचने के बाद से अचानक लापता होने से हड‍़कंप मच गया. परिवार वाले परेशान थे, वहीं पुलिस भी जांच पड़ताल तेज कर दी है. श्रवण बनारस में मिले.

पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत कांकसा थाना के पानागढ़ बाजार से रुपये लेकर घर से निकले चावल व्यवसायी श्रवण गुप्ता के बर्दवान नवाब हाट बस स्टैंड पहुंचने के बाद से अचानक लापता होने की घटना को लेकर पानागढ़ बाजार में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर कांकसा थाना में गुमशुदगी और अपहरण के संदेह क रिपोर्ट दर्ज कराया गया था. घटना की तत्काल सूचना के बाद पुलिस मामले को लेकर तहकीकात में जुट गई. कांकसा आईसी संदीप चटराज ने बताया कि श्रवण गुप्ता का फोन का लास्ट लोकेशन झारखंड के पारसनाथ में मिला था. इसके बाद से फोन बंद था. आईसी ने बताया कि कांकसा थाना से पुलिस की एक टीम गठित कर झारखंड के लिए रवाना किया गया, लेकिन इसी बीच श्रवण उत्तर प्रदेश के बनारस रेलवे स्टेशन में पाया गया. श्रवण बनारस कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है. हालांकि, श्रवण के सही सलामत मिल जाने से परिजनों में खुशी है.

बनारस से मिले चावल व्यवासी श्रवण

परिवार के लोग भी पुलिस के साथ एक वाहन से गुरुवार दोपहर श्रवण की तलाश में पहले झारखंड के लिए रवाना हुए थे, लेकिन दोपहर एक बजे के करीब श्रवण के बनारस में मिलने की सूचना आ गई. श्रवण ने ही किसी दूसरे के मोबाइल से फोन कर अपने परिजनों को फोन किया था. उसके बाद रास्ते में मौजूद पुलिस टीम बनारस के लिए रवाना हो गई है. पुलिस टीम बनारस में पहुंच कर श्रवण को बरामद कर लिया है.

बर्दवान नवाब हाट बस स्टैंड से लापता चावल व्यवसायी

घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की सुबह 10:30 बजे नवदुर्गा बस से चावल व्यवसायी श्रवण गुप्ता एयर इंडिंग के कारण बर्दवान के दो चावल महाजन को पेमेंट करने गये थे. बर्दवान नवाब हाट बस स्टैंड पर उतरने के बाद से अंतिम बार उसे वहीं देखा गया. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है. शाम 3:30 बजे के बाद भी पानागढ़ घर नहीं लौटने पर श्रवण के परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई. काफी फोन करने के बाद भी श्रवण का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद देर रात में कांकसा थाना में श्रवण गुप्ता की गुमशुदगी को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई. उसके बाद किडनैप के संदेह को लेकर गुरुवार सुबह से ही श्रवण गुप्ता की तलाश में पुलिस उसके फोन को ट्रेस कर रही थी.

Also Read: West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने ‘भाजपा वॉशिंग मशीन’ के सहारे काले कपड़े को सफेद निकाल कर साधा निशाना

झारखंड आने को तैयार हुई पुलिस, बनारस में मिला चावल व्यवसायी

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह 4:15 बजे के करीब श्रवण गुप्ता का फोन एक बार ऑन हुआ था. परिवार के लोगों ने जब उस वक्त बात कि तब फोन स्विच ऑफ हो गया. पुलिस ने अंतिम ट्रेस झारखंड के धनबाद और बाद में पारसनाथ में ट्रेस किया. गुरुवार की सुबह पुलिस की एक टीम तैयार कर झारखंड के लिए रवाना हुई थी. घटना को लेकर पानागढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव रतन अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की घटना से हम सभी हतप्रभ हैं. बताया जाता है कि फिरौती की मांग को लेकर परिवार के पास कोई फोन नही आया था. पुलिस भी इस मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रही थी.

श्रवण के लापता होने पर परिवार वाले हुए थे काफी चिंतित

श्रवण के भाई जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि श्रवण के कल से ही लापता होने की घटना को लेकर हम सभी परेशान हैं, हालांकि यह किडनैप का मामला है या कुछ और. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. थाने में किडनैप का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल तेज कर दी है. वहीं, झारखंड के कोडरमा से आये श्रवण के ससुर अरविंद गुप्ता (सेठ ) ने बताया की दामाद के अचानक लापता होने को लेकर हमलोग भी चिंतित हैं. कल रात में ही हमलोग कोडरमा से पानागढ़ आ गए थे. परिवार सूत्रों से पता चला है कि श्रवण गुप्ता करीब साढ़े 11 लाख रुपये नगद लेकर कल बर्दवान चावल पट्टी के महाजन को बकाया देने जा रहा था .बस से उतरने के बाद से ही श्रवण का कुछ पता नहीं चला. रात में भी श्रवण घर नहीं लौटा.श्रवण का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. पिता उपेंद्र लाल गुप्ता भी पुत्र के रहमस्म ढंग से लापता होने को लेकर चिंतित थे.

बनारस से कांकसा लेकर आ रही पुलिस

कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि श्रवण गुप्ता की तलाश को लेकर एक टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दुर्गापुर आसनसोल पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकंठम ने बताया कि श्रवण बनारस रेलवे स्टेशन में मिला है. कांकसा पुलिस टीम श्रवण को बरामद कर पानागढ़ ले कर आ रही है. श्रवण के आने के बाद पूछताछ के बाद मामले का खुलासा होगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें