23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: दुधमुही बच्ची का गला घोंट मां ने की आत्महत्या की कोशिश, वजह- पति का अवैध संबध

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक मां ने पहले अपनी दुधमुही बच्ची का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर खुद आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, पड़ोसियों ने महिला की जान बचा ली. महिला के इस कदम के पीछे का कारण पति का अवैध संबंध बताया जा रहा है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक मां ने पहले अपनी ही दुधमुही बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी, फिर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला पति के अवैध संबंध से जुड़ा बताया जा रहा है.

मां समेत 4 गिरफ्तार, पति फरार

घटना शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र के रूपपुर पंचायत के हेदोडांगा गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोप में मां मालती टुडू के साथ उसके ससुर तला टुडू और सांस समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद महिला का पति फरार है. फिलहाल, पुलिस आरोपी पति सोनाई टुडू की तलाश कर रही है.

महिला ने दी जानकारी

मालती टुडू ने पुलिस को बताया की उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. इसकी जानकारी मिलने के बाद, अपने परिवार को बिखरते देख गुस्से में उसने अपनी ही नवजात संतान की गला घोट कर हत्या कर दी. इसके बाद वह खुद भी आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे फंदे से उतार कर बचा लिया.

Also Read: कोलकाता में पुत्र की चाह में दी गई बच्ची की बलि, तांत्रिक ने कहा था- प्रसन्न होकर मां देंगी वरदान
शादी से पहले से था अवैध संबंध

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सोनाई टुडू का शादी से पहले ही एक महिला के साथ संबंध बन चुका था. इस घटना का पता चलने पर मालती ने अपने नवजात बच्ची के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और मालती को सही सलामत बचा लिया. सूचना मिलने पर शांतिनिकेतन पुलिस मौके पर पहुंच गई. फर्स पर पड़ा नवजात के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.

पति-पत्नी में अक्सर होते थे झगड़े

पड़ोसियों ने बताया कि सोनाई टुडू और मालती टुडू के बीच अक्सर अनबन रहती थी. इसी अशांति के कारण सोनाई का अवैध संबंध बताया गया है. अक्सर झगड़े के दौरान सोनाई अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी देता था.

मायके वालों का दावा

दूसरी ओर, मालती टुडू के मायके वालों का दावा है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनाई का अन्य स्त्री के साथ अवैध संबंध की जानकारी मिली थी. इसी को लेकर ही सोनाई और मालती टुडू के बीच तकरार होती रहती थी.

Also Read: कोलकाता में बच्ची की हत्या मामला ने पकड़ा तूल, गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक समेत शहर के कई जगहों को किया जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें