15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर ममता बनर्जी के राइट हैंड बनेंगे मुकुल रॉय, तृणमूल सुप्रीमो ने दिया ये संकेत

मुकुल ने कहा कि ममता बनर्जी पुराने नेताओं की तुलना में अपने भतीजे अभिषेक को अधिक अहमियत दे रही हैं.

कोलकाताः वर्ष 2017. अक्टूबर का महीना. तृणमूल कांग्रेस से मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली थी. आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रमोट करने के लिए पुराने नेताओं की तुलना में अधिक अहमियत दे रही हैं.

शुक्रवार (11 जून) को जब मुकुल रॉय चार साल बाद अपने घर तृणमूल कांग्रेस में लौटे, तो ममता के ठीक बगल में (बायीं ओर) मुकुल रॉय को बैठाया. उनकी बगल वाली कुर्सी पर (मुकुल के बायीं ओर) ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी बैठे. यह ममता के कहने पर ही हुआ. बंगाल की राजनीति में यह बहुत बड़ा संकेत है. ममता ने खुलेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुकुल रॉय की वही हैसियत होगी, जो पहले थे.

ममता बनर्जी ने मुकुल के साथ अपनत्व दिखाया. भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये. ममता ने कहा कि घर का लड़का घर लौट आया है. भाजपा में उसका बहुत शोषण हुआ. अब उसने राहत की सांस ली है. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि फर्जी मामलों और केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर मुकुल रॉय को भाजपा में जबरन शामिल कराया गया था. वहां उनका दम घुट रहा था.

Also Read: बंद कमरे में ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के बाद भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय

वाम मोर्चा के घोर अत्याचार से लड़ने से लेकर बंगाल में लगातार दो बार तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनाने में दो दशक तक मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी के साथ काम किया. मुकुल के भाजपा में जाने के बाद लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल को करारी हार झेलनी पड़ी. अब मुकुल के भाजपा छोड़कर तृणमूल में वापसी से तृणमूल सुप्रीमो गदगद हैं.

घर वापसी कर अच्छा लग रहा है- मुकुल

ममता के साथ मीडिया से मुखातिब हुए मुकुल रॉय ने कहा कि घर लौटकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी की राजनीति नहीं कर सकते, इसलिए अपनी पुरानी पार्टी में लौट आये हैं. भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर मुकुल रॉय ने कहा कि इस बारे में बाद में बयान जारी करेंगे और उसमें विस्तार से इसके कारणों के बारे में बतायेंगे.

Also Read: बंगाल की राजनीति में अब दल-बदल का ही है चलन, बोले कांग्रेस नेता अधीर चौधरी, ममता के बारे में कही ये बात

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें