बीरभूम, मुकेश तिवारी. बीरभूम जिले के नलहाटी थाना के बहादुरपुर स्थित तृणमूल प्रार्थी तथा पत्थर खदान (क्रेशर) व्यवसाई के घर पर बुधवार को गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर एनआईए की टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. विस्फोटकों में जिलेटिन स्टिक और डिटोनेटर आदि भारी मात्रा में जब्त किया गया है. इन विस्फोटकों के मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची हुई है.
बताया जा रहा है कि एनआईए की एक टीम बुधवार को पत्थर क्रेशर व्यवसाई के कार्यालय और घर में छापामारी अभियान चलाया जहां भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. उक्त व्यवसाई के कार्यालय तथा घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. एनआईए की टीम के पहुंचने को लेकर उक्त औद्योगिक अंचल में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि पत्थर कारोबारी मनोज घोष के कार्यालय तथा घर में एनआईए की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया.
इस खबर के आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. एनआईए की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है. पत्थर व्यवसाई मनोज घोष के घर में भारी मात्रा में विस्फोटक कहां से आएं और किस उद्देश्य से उक्त विस्फोटकों को छिपा कर रखा गया था इन सब विषयों को लेकर एनआईए की टीम जांच पड़ताल कर रही है. बीरभूम जिले में पंचायत चुनाव के मध्य ही एक बार फिर भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी के बाद से समूचे जिले भर में हड़कंप मच गया है.
Also Read: West Bengal Breaking News : इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मनोज घोष तृणमूल के प्रार्थी भी हैं. सुबह से ही एनआईए की टीम उक्त घर में छापामारी अभियान चला रही है. उक्त व्यवसाई के कार्यालय में भी अभियान चलाया गया. जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि तृणमूल प्रार्थी के घर से जिस तरह से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत चुनाव में किस तरह से यहां पर दहशत फैलाने की कोशिश होने वाली थी.