14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में फिर विस्फोटक बरामद मामले की जांच एनआइए ने शुरू की, 17 बक्से में रखी गयी जिलेटिन की 3400 छड़ें मिलीं

वाहन में करीब 17 बक्से बरामद किये गये, जिनमें जिलेटिन की 3400 छड़ें मिलीं. पुलिस के अलावा एनआइए के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि किसने विस्फोटकों से लदे वाहन को ईंट-भट्ठे के पास छोड़ दिया.

बीरभूम में फिर विस्फोटक की बरामदगी हुई है. इस बार मुराराई थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें बरामद की गयी हैं, जिसकी जांच पुलिस के अलावा प्राथमिक तौर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने भी शुरू कर दी है. गत सोमवार को मुराराई थाना क्षेत्र के गुस्कीरा गांव के पास एक ईंट-भट्ठे के पास लाल रंग का एक वाहन लावारिस हालत में मिला था.

वाहन को जब स्थानीय लोगों ने देखा, तब इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में करीब 17 बक्से बरामद किये गये, जिनमें जिलेटिन की 3400 छड़ें मिलीं. पुलिस के अलावा एनआइए के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि किसने विस्फोटकों से लदे वाहन को ईंट-भट्ठे के पास छोड़ दिया.

यह वाहन किसका है और इसे कहां से लाया गया? यहां विस्फोटक लाने का मकसद केवल खनन के लिए था या किसी बड़ी साजिश के तहत इसे लाया गया था? ऐसे कई सवालों का उत्तर जानने की कोशिश में एनआइए के अधिकारी हैं. हालांकि, जांच के बाबत आधिकारिक तौर पर एनआइए की ओर से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है.

Also Read: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने की तैयारी में तृणमूल कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें