23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021 : ‘मैं ममता बनर्जी की वफादार सिपाही’- तृणमूल छोड़ने की अटकलों के बीच Nusrat Jahan का बड़ा बयान

Nusrat jahan and bjp |Nusrat jahan comment on mamata banerjee| All about nursat on being loyal solider of Tmc where yash das gupta joins bjp: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने की लग रही अटकलों पर बशीरहाट से तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने विराम लगा दिया है. नुसरत ने कहा है कि वो कभी भी टीएमसी नहीं छोड़ेगी. उनके बार में चल रही चर्चा बेबुनियाद है. बता दें कि बंगाल की सियासी गलियारों में नुसरत की पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी.

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने की लग रही अटकलों पर बशीरहाट से तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने विराम लगा दिया है. नुसरत ने कहा है कि वो कभी भी टीएमसी नहीं छोड़ेगी. उनके बार में चल रही चर्चा बेबुनियाद है. बता दें कि बंगाल की सियासी गलियारों में नुसरत की पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी.

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने कहा कि ममता बनर्जी की वो वफादार सिपाही है और कहीं भी नहीं जा रही हैं. वहीं अपने करीबी दोस्त यश दासगुप्ता को लेकर पूछे गए सवाल पर नुसरत ने जवाब देने से मना कर दिया. बता दें कि यश दासगुप्ता बीते दिनों बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद नुसरत को लेकर चर्चा तेज हो गई.

यशदास गुप्ता ने दिया ये बयान- इधर, यश दास गुप्ता ने भी नुसरत को लेकर बयान दिया है. यश ने कहा कि नुसरत दोस्त है, लेकिन हमारी विचारधारा अलग अलग है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यह जरूरी नहीं है कि एक घर में सबके विचार मिलते हो. उन्होंने आगे कहा कि मेरा विचार अलग है, उसी तरह नुसरत का विचार भी अलग है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बिहार की तरह बंगाल चुनाव में भी बनेगा महागठबंधन, TMC और BJP से इलेक्शन फाइट के लिए लेफ्ट और कांग्रेस का ये है खास प्लान

नुसरत को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी- टीएमसी सूत्रों की मानें तो बंगाल चुनाव से पहले नुसरत जहां को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. नुसरत को टीएमसी स्टार प्रचारक बना सकती है. नुसरत जहां वर्तमान में बशीरहाट सीट से सांसद है.

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें