होली की सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आईटी हब माने जाने वाले शहर साल्टलेक के निकट बस्ती में भायवह आग लग गयी. इस अग्निकांड से इलाके में दहशत फैल गयी. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गयी. सूचना पाकर 5 दमकल इंजन मौके पर पहुंचे और आग को नियंत्रित किया. राज्य के दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार साल्टलेक स्थित सेंट्रल पार्क के निकट बस्ती में सुबह 8:00 बजे के करीब आग लग गयी.
सबसे पहले एक झोपड़ी से आग की शुरुआत हुई जो देखते ही देखते पूरी बस्ती में फैल गयी. इस अग्निकांड में करीब 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई है. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दमकल अधिकारी का कहना है ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग तुरंत फैल गयी. आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दमकल अधिकारी के मुताबिक आग को दो घंटे बाद नियंत्रित कर लिया गया था, जिससे आग आसपास नहीं फैल सकी. आग बुझाने के बाद कूलिंग का काम चल रहा है. हालांकि आग किस वजह से लगी है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. सूत्रों का कहना है कि फॉरेंसिक की टीम को घटनास्थल पर बुलाया जायेगा. फॉरेंसिक की टीम ही आग लगने की सही वजह बता सकेगी. दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि खाना बनाते समय चिंगारी छिटकने से आग लगी है.
Also Read: बंगाल में चरम पर हिंसा, अलग-अलग जगहों पर झड़प में BJP-TMC के कई कार्यकर्ता घायल, हथियार और बम बरामद
आग लगने के कारणों की जांच जारी है. आग की सूचना मिलने के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. आग लगने के बाद बस्ती के लोगों को बाहर निकाल दिया गया था. सभी काी सही सलामत बाहर निकाल लिया गया था जिससे किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. इसके साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आग कैसे लगी?
Posted by : Babita Mali