पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल परिसर में शनिवार को स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने देखा कि स्कूल परिसर में जल जमाव के साथ निकासी व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है. गंदगी का जगह-जगह अंबार लगा हुआ है और जमे पानी में डेंगू का लार्वा की आशंका को लेकर लोग गुस्से में आ गये
बताया जाता है की पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नालियों की सफाई नहीं की गयी है, जिसके कारण स्कूल परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया है. स्कूल के बगल में एक तालाब भी है. उस तालाब का पानी निकासी नहीं होने के कारण विद्यालय परिसर में ही जमा हो गया है. जिससे पूरा विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया.
पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल में घटी इस घटना को लेकर छात्रों में भी रोष है. शनिवार की सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए अभिभावकों ने यह दशा देख भड़क गए. पानागढ़ बाजार हिंदी प्राथमिक विद्यालय तथा पानागढ़ बाजार गर्ल्स हिंदी हाई स्कूल में अभिभावक छात्रों को स्कूल छोड़ने आये तो उन्होंने स्कूल की इतनी खराब हालत देखी.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल परिसर में जमे गंदे पानी में डेंगू का लार्वा होने की आशंका बढ़ जा रही है. इसके कारण स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्र – छात्राओं में डेंगू ,मलेरिया सहित विभिन्न बीमारियों की आशंका बनी है.अभिभावकों का आरोप है की स्कूल परिसर बड़े – बड़े घास और झाड़ियों के उगने के कारण सांप जैसे अन्य जहरीले और नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े-मकौड़े स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं.
अभिभावकों ने जब स्कूल शिक्षकों को इस बारे में सूचित किया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि चूंकि प्राथमिक विद्यालय हाई स्कूल के अधीन है, इसलिए स्कूल का रखरखाव हाई स्कूल की जिम्मेदारी है.अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्कूल की खराब हालत के बारे में शिकायत की है. लेकिन कुछ नहीं किया गया. जिससे अभिभावकों में और पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं में दहशत है. इस संबंध में स्कूल प्रशासन और स्कूल के शिक्षकों की कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है.
अभिभावकों की शिकायत है कि पूरे स्कूल परिसर में पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. समूचे स्कूल परिसर में जल जमा हुआ है जो कि खुलेआम डेंगू के लार्वा को निमंत्रण दे रही है.