पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाईपास स्थित पानागढ़ औद्योगिक अंचल के पास आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीडीए) दोनों तरफ बस स्टैंड भवन बनाएगी . इस बावत टेंडर हो गया है. इसे लेकर पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार रतन अग्रवाल और अध्यक्ष नरेश भगत ने खुशी जताई है. रतन अग्रवाल ने बताया की हमलोग खुश है की पानागढ़ बाईपास में बस यात्री आश्रय और शौचालय ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.
हमारी एक और मांग पूरी होने जा रही है.एडीडीए द्वारा जारी टेंडर के अनुसार उक्त निर्माण कार्य हेतु 20 लाख 56 हजार 627 रुपए आवंटित किए गए है.वही सोलर पैनल लाइट हेतु 3 लाख 10 हजार 373 रुपए आवंटित लिए गए है. बताया जाता है की अभी अधिकांश सरकारी यात्री बस, वोल्बो बस तथा निजी यात्री बसे पानागढ़ बाईपास से होकर गुजर रही है. इसके कारण खुले आकाश के नीचे ही यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ता था. गर्मी, ठंड और बरसात में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसे लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने भी विधायकों, सांसद और अन्य अथॉरिटी को कहा था. लेकिन इस दिशा में उपयुक्त कार्य नहीं हो रहा था.
Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
इसे लेकर पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार तथा उधोगपति रतन अग्रवाल ने पिछले वर्ष 28 जून 22 को दुर्गापुर सृजनी सभागार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से इस समस्या को उठाते हुए यह प्रस्ताव दिया था. बताया जाता है की महज एक वर्ष के दौरान ही बाई पास में बस स्टैंड पर बेटी छाले भवन साले और सोलर लाइट की व्यवस्था होने जा रही है. इस बावत एडीडीए द्वारा टेंडर निकाल दिया गया हैं.
Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी