20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ में कहीं सड़क खराब को लेकर अवरोध तो कहीं उड़ते धूल को लेकर ज्ञापन

बालू से भरे वाहनों के गुजरने से उड़ने वाले धूल और प्रदूषण के खिलाफ कांकसा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शनिवार को प्रतिवाद जताते हुए कांकसा बीडीओ और कांकसा थाना आईसी को एक ज्ञापन सौंपा गया.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांंकसा थाना इलाके के हाजरा बेड़ा के पास स्थानीय लोगों ने सड़क की बेहाल अवस्था को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध कर शनिवार दोपहर को विक्षोभ जताया. घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने अवरोधकारियों को समझा बुझाकर परिस्थिति को नियंत्रित कर वाहनों का आवागमन सुचारु किया. स्थानीय लोगों ने बताया की सड़क की खस्ता हालत को लेकर इससे पहले कई बार संबंधित विभाग तथा स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है.

अवरोध के कारण वाहनों की लंबी ट्रैफिक जाम लग गई

आज मजबूरन हम लोगों ने सड़क की इस हालत को लेकर सड़क अवरोध के लिए बाध्य हुए है. अवरोध के कारण वाहनों की लंबी ट्रैफिक जाम लग गई है. सूचना के बाद पुलिस ने पहुंच कर अवरोधकारियों को समझा कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया. बताया जाता है की इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को कहा है की जल्द ही इस दिशा में काम शुरू नही हुआ तो वे लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Also Read: WB News : बंगाल को व्यापार शिखर सम्मेलन में 3.76 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलेः ममता बनर्जी
बालू लदे वाहनों के गुजरने से उड़ती धूल प्रदूषण के खिलाफ कांग्रेस का थाना आईसी को ज्ञापन

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक 102 नंबर गेट से रनडीहा मोड़ जीटी रोड तक सड़क की बेहाल अवस्था और बालू से भरे वाहनों के गुजरने से उड़ने वाले धूल और प्रदूषण के खिलाफ कांकसा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शनिवार को प्रतिवाद जताते हुए कांकसा बीडीओ और कांकसा थाना आईसी को एक ज्ञापन सौंपा गया. कांकसा ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पूरब बनर्जी ने बताया की जीटी रोज रनडीहा मोड़ से लेकर 102 नंबर रेल गेट तक सड़क की हालत जर्जर है. उस पर बालू लदे वाहनों के गुजरने के कारण उनसे उड़ने वाले धूल और प्रदूषण के कारण स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. आज हस्ताक्षर अभियान चलाकर ब्लॉक प्रशासन और पुलिस अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है. ताकि इस विषय को लेकर गंभीरता से विचार कर समस्या का हल किया जाए.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा : कुछ पापी दर्शकों के पहुंचने से फाइनल में हारा भारत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें