West Bengal News: ममता बनर्जी सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं. उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी की रेड में 21 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विद्यालयों में नौकरियों संबंधी कथित घोटाले की जांच को लेकर पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को आज यानी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें दो दिनों की कस्टडी में भेज दिया गया.
गिरफ्तारी के बाद पार्थ की बिगड़ी तबीयत: कोर्ट के आदेश के मुताबिक, ईडी दो दिनों तक पार्थ चटर्जी से पूछताछ करेगी. वहीं, पार्थ चटर्जी के वकील सोमनाथ मुखर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की तबीयत ठीक नहीं है. सोमनाथ मुखर्जी ने कहा कि पार्थ के सीने में दर्द है. सोमनाथ मुखर्जी ने मांग की है कि अगर पार्थ को ईडी की हिरासत दी जाती है तो उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं दी जानी चाहिए.
Partha Chatterjee (West Bengal cabinet minister and former Education Minister of the state) is not feeling well. He has developed heartache. We demanded that proper medical facilities should be given to him if ED's custody is granted: Somnath Mukherjee, Partha Chatterjee's lawyer pic.twitter.com/hqt4bX3PzW
— ANI (@ANI) July 23, 2022
स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार: इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विद्यालयों में नौकरियों संबंधी कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. जब यह कथित घोटाला हुआ था, उस समय चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चटर्जी से जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह से पूछताछ की जा रही थी. उन्हें करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. हम उचित समय पर इस मामले पर बयान जारी करेंगे.
ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लिया: इधर, ईडी ने राज्य के उद्योग मंत्री चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में ले लिया है. अर्पिता के आवास से ईडी को 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी राशि बरामद हुई है. इसके अलावा अर्पिता के घर से ईडी को 20 मोबाइल फोन भी मिले हैं. जिसके बारे में ईडी जानकारी जुटा रही है.
बीजेपी ने बोला हमला: इधर बीजेपी ने नोट बरामदगी और उसमें पार्थ चटर्जी की कथित संलिप्तता को लेकर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं ने कहा कि मुखर्जी के घर से जब्त नकदी के जरिये टीएमसी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है. बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि वह चटर्जी की प्रशंसा कर रही थीं और अब, लोग जानते हैं कि उनकी सराहना शायद भ्रष्टाचार के पैसे को संभालने के लिए की गई थी.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Arpita Mukherjee, ED Raid: रेड में इतने मिले रुपये की गिनना मुश्किल, ले जाने के लिए मंगाना पड़ा ट्रक