बीरभूम: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में तबाही का सामान मिला है. विस्फोटकों का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस भी सकते में है. गुप्त सूचना के आधार पर बीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार के पास गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया. एसटीएफ ने बताया कि बोरियों में भरकर 81,000 डेटोनेटर ले जाया जा रहा था.
एसटीएफ ने वाहन चालक सुनील केउरा को किया गिरफ्तार
इतना डेटोनेटर किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. एसटीएफ ने वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील केउरा बताया गया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से एक बार फिर जिला में विस्फोटकों के मिलने की घटना से हड़कंप मच गया है.
Also Read: बीरभूम हिंसा : बागतुई नरसंहार में एक और महिला की अस्पताल में हो गई मौत, अब तक कुल 10 की चली गई जान
संदेह के आधार पर एसटीएफ ने वाहन का किया पीछा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पता चला है कि सिउड़ी तिलपाड़ा बराज के पास से संदेह के आधार पर एक वाहन का पीछा किया गया. वाहन राज्य एसटीएफ और पुलिस को देखकर भागने लगी. पुलिस ने पीछा करते हुए मोहम्मद बाजार के पास आखिरकार वाहन को पकड़ लिया गया.
वाहन में बोरियों में भरकर रखे थे विस्फोटक
पुलिस ने वाहन की चेकिंग की, तो उस पर भारी मात्रा में डेटोनेटर मिला. ये डेटोनेटर डेढ़ दर्जन बोरे में भरकर रखा गया था. पुलिस ने वाहन के चालक को तभी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उक्त वाहन पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज इलाके से बीरभूम रामपुरहाट जा रही थी.
पुलिस को पहले मिल गयी थी सूचना
पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल गयी थी. उसी सूचना के आधार पर वाहन के तिलपाड़ा बराज के पास पहुंचते ही उक्त वाहन का पीछा कर उसे मोहम्मद बाजार के पास पकड़ लिया गया. वाहन के चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी गयी है.
एसटीएफ ने मांगी रिमांड
ड्राइवर को सिउड़ी अदालत में एसटीएफ ने पेश किया है तथा उसकी रिमांड मांगी है. एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त विस्फोटक किस उद्देश्य से और कहां से कहां लेकर जाया जा रहा था, इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसकी रिमांड की जरूरत है.
रिपोर्ट- मुकेश तिवारी