16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिगेड में गरजे मोदी, तो सिलीगुड़ी से ममता ने किया हमला, कहा- अस्तित्व की लड़ाई हार गये, तो बंगाल को बांट देगा मोदी

Bengal Chunav 2021: ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी की जनता से कहा कि विधानसभा चुनाव 2021 अस्तित्व बचाने की लड़ाई है. यदि इस बार अपने अस्तित्व की रक्षा नहीं कर पाये, तो मोदी बंगाल को बांट देगा. ममता ने पूछा कि एक गाड़ी कोयले की कीमत कितनी है? एक ट्रेन की क्या कीमत है? लाखों लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. लोगों की रसोई घर में आग लगी है. आम लोगों की समस्या के बारे में बताने आयी हूं.

कोलकाता/सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की ममता बनर्जी एवं उनकी तृणमूल कांग्रेस पर बरस रहे थे, उसी समय टीएमसी सुप्रीमो उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में केंद्र की मोदी सरकार पर बरस रहीं थीं. ममता ने कहा कि देश में सिर्फ एक सिंडिकेट चल रहा है और उसका नाम है- मोदी-शाह सिंडिकेट.

ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी की जनता से कहा कि विधानसभा चुनाव 2021 अस्तित्व बचाने की लड़ाई है. यदि इस बार अपने अस्तित्व की रक्षा नहीं कर पाये, तो मोदी बंगाल को बांट देगा. ममता ने पूछा कि एक गाड़ी कोयले की कीमत कितनी है? एक ट्रेन की क्या कीमत है? लाखों लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. लोगों की रसोई घर में आग लगी है. आम लोगों की समस्या के बारे में बताने आयी हूं.

ममता ने कहा कि वह वोट मांगने नहीं आयी हैं. आम लोगों की परेशानियों के बारे में बताने आयी हैं. कहा कि जब नरेंद्र मोदी खाली पड़े ब्रिगेड मैदान में भाषण देता है, मैं रास्ते में आप लोगों से मिलती हूं. रास्ता ही मुझे रास्ता दिखाता है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि जैसे ही लोगों को मालूम होता है कि मोदी भाषण देने वाले हैं, लोग डर जाते हैं. सहम जाते हैं.

Also Read: Brigade Rally : मोदी ने ममता और वाम मोर्चा दोनों पर किया हमला, दीदी से पूछा- इतना गुस्सा क्यों?, लेफ्ट से बोले- कालो हाथ गोरा होये गेलो…

ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले उज्ज्वला योजना लागू करता है और चुनाव के बाद जुमला से लोगों को ठगता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को मुफ्त में गैस देना होगा. प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं. वह देख-देख कर बंगला बोलते हैं. ममता ने पीएम मोदी को आमने-सामने बैठकर डिबेट करने की चुनौती दी.

ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा कि तृणमूल सरकार बंगाल के लोगों को कन्याश्री, शिक्षाश्री जैसी योजनाओं का लाभ देगी. बंगाल के लोगों को केंद्र के पैसे से पक्का मकान नहीं चाहिए. राज्य सरकार सबको पक्का मकान बनाकर देगी. कहा कि बीजेपी ने कहा था कि सभी चाय बागान खोल देंगे, आज तक एक भी चाय बागान नहीं खुला.

Also Read: Brigade Rally Kolkata Update : कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से लेफ्ट-कांग्रेस की हुंकार, बंगाल से ममता और देश से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे

ममता बनर्जी ने कहा कि देश में आज सिर्फ एक सिंडिकेट चल रहा है. नरेंद्र मोदी-अमित शाह सिंडिकेट. ये लोग सबसे बड़े तोलाबाज हैं. रेल, एयर इंडिया, कोल इंडिया को बेचने से कितने मिलते हैं? उज्ज्वला योजना में घोटाला हुआ है. पूरा देश आज एक सिंडिकेट के बारे में जानता है. मोदी-शाह सिंडिकेट.

ममता बनर्जी और तृणमूल पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी एवं उनके कार्यकाल पर कई सवाल उठाये. तृणमूल कांग्रेस को तोलाबाजी में लिप्त पार्टी बताया, तो ममता से पूछा कि उन्होंने सिर्फ एक भतीजे की बुआ बनना क्यों पसंद किया. बंगाल में चुनाव से पहले खेला होबे को लेकर भी ममता पर पीएम मोदी ने वार किया. कहा कि कौन सा खेल बाकी रह गया है, जो अब आपलोग खेलना चाहते हैं.

Also Read: Brigade Rally : एतो राग केनो दीदी? ममता बनर्जी के रावण-दैत्य वाले बयान पर पीएम ने उठाया सवाल
चुनाव से पहले तृणमूल-भाजपा में बढ़ रही है तल्खी

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बंगाल में चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा में आठ चरणों में मतदान होगा. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. मतगणना 2 मई को होगी और 4 मई को चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें