14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव 2021 LIVE Update : भाजपा ने मुकुल रॉय को कृष्णनगर उत्तर और राहुल सिन्हा को हाबरा से मैदान में उतारा

Pm Modi To address Live Rally In Bengal|Tmc Vs Bjp : भाजपा ने मुकुल रॉय को कृष्णनगर उत्तर और राहुल सिन्हा को हाबरा से मैदान में उतारा. इससे पहले, पुरुलिया की रैली में पीएम मोदी ने टीएमसी के स्लोगन खेला होबे (Khela Hobe) पर तंज कसा है. पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी कह रही है, खेला होबे लेकिन बीजेपी कह रही है, विकास होबे. नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दावा किया कि इसबार बंगाल की सरकार जानी तय है. वहीं पीएम मोदी के जीत के दावे पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है. ममता ने ग्रेबटा की रैली में कहा कि ऐसी हार बंगाल में बीजेपी को मिलेगी कि लोग देखेंगे. ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग ग्राउंड से बाहर हो जाएंगे. Bengal Assembly Election 2021 से जुडे़ Latest Update के लिए बने रहिए..

लाइव अपडेट

बड़ाबाजार की मीना पुरोहित को भी मिला विधानसभा चुनाव 2021 का टिकट

भाटपाड़ा- पवन सिंह

हावड़ा राहुल सिन्हा

कृष्णनगर उत्तर मुकुल रॉय

चौरंगी से शिखा मित्रा चौधरी को मिला भाजपा का टिकट

डोमकल से रुबिया खातून चुनाव लड़ेंगी

गौतम राय कांथी से लड़ेंगे

भाजपा ने मुकुल रॉय को कृष्णनगर उत्तर और राहुल सिन्हा को हाबरा से मैदान में उतारा

शमशेरगंज से मिनल घोष

रतुआ से अभिषेक

चांचल से दीपंकर 

हबीबपुर से जुएल मुर्मू

आउसग्राम से कलिता माझी

केतुग्राम से मथुरा घोष

बैरकपुर से चंद्रमणि शुक्ला

जगदल से अरिंदम लड़ेंगे चुनाव 

नैहाटी से फाल्गुनी 

अशोकनगर से तनुजा लड़ेंगी

हाबरा से चुनाव लड़ेंगे राहुल सिन्हा

बीजेपी कर सकती है उम्मीदवारों की सूची जारी

बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट आज जारी हो सकती है. लिस्ट जारी होने से पहले कयासों का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा उम्मीदवार हो सकते हैं.

ममता का पलटवार

पीएम मोदी के जीत के दावे पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी भले ही सभी नेताओं को लेकर यहां आ जाए, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिलेगी. ममता ने आगे कहा कि ऐसा खेला होगा कि बीजेपी ग्राउंड से बाहर हो जाएगी.

ममता बनर्जी बोली

पश्चिमी मेदिनीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार बनने के बाद तुरंत घोषणापत्र को लागू किया जाएगा. ममता ने कहा कि किसानों को दस हजार रूपये महीने दिऐ जाएंगे.

पीएम ने पूछा सवाल

क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की?

  • क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है- पीएम मोदी

  • माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं- पीएम मोदी

  • सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा..

पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं. ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है. ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है

ममता के चंडीपाठ पर कटाक्ष

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के चंडीपाठ पर कटाक्ष किया है. पीएम ने कहा कि जनता की नाराजगी की वजह से दीदी सब ये कर रही हैं. लेकिन दीदी बंगाल की जनता पुरानी बातों को भूली नहीं हैं.

दीदी की पराजय तय- पीएम

पुरुलिया की रैली में पीएम ने कहा कि आपका उत्साह दिखा रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है. इस बार बंगाल के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी. इस बार बंगाल के चुनाव में कट मनी वालों की पराजय होगी. इस बार बंगाल के चुनाव में तोलाबाजों की पराजय होगी.

मोदी ने उठाया जल संकट का मुद्दा

पीएम मोदी ने कहा कि यहां के जैसा ही जल संकट देश के अन्य जगहों पर भी रहा है.जहां-जहां भाजपा को सेवा का मौका मिला, वहां सैकड़ों किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई, तालाब बनाए. वहां अब जल संकट दूर हो रहा है। वहां के किसान अलग-अलग फसलों को उगाने लगे हैं.

मोदी ने साधा टीएमसी पर निशाना

  • TMC सरकार सिर्फ अपने खेल में लगी है- PM Modi

  • टीएमसी के लोगों ने पुरुलिया को दिया जल संकट - पीएम मोदी

  • टीएमसी के लोगों ने पुरुलिया को दिया पलायन - पीएम मोदी

  • तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने पुरुलिया के गरीबों को दिया भेदभाव भरा शासन - पीएम मोदी

पीएम ने कहा..

प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में कहा कि टीएमसी की सरकार अपने खेल में लगी रही और पुरुलिया के आदिवासियों को पलायन का दर्द दिया. पीएम ने कहा कि आज भी यहां पानी लाने के लिए लोगों के सैकड़ों किमी पैदल चलना पड़ा है.

पीएम का भाषण शुरू

पुरुलिया की रैली में पीएम मोदी का भाषण शुरू हो गया है. पीएम ने अपने स्पीच की शुरुआत बंगाली भाषा से शुरू की. पीएम ने इस दौरान भगवान राम और बिरसा मुंडा को याद किया.

पीएम मंच पर

पीएम नरेंद्र मोदी पुरुलिया में रैली के मंच पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का स्वागत यहां पर पुरुलिया बीजेपी के सांसद ज्योतिर्मय महतो ने किया.पीएम मोदी ने मंच पर बीजेपी के मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों को सम्मानित किया.

पीएम मोदी पहुंचे पुरुलिया

पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर पुरुलिया की रैली स्थल पर पहुंच गया है. पीएम मोदी आज पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. पुरुलिया में विधानसभा की सात सीट है.

शिशिर कर सकते हैं बीजेपी ज्वाइन

टीएमसी के फाउंडर मेंबर शिशिर अधिकारी आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इससे पहले, शिशिर अधिकारी ने कहा कि अगर शुभेंदु चाहेंगे तो बीजेपी ज्वाइन कर लूंगा. शिशिर अधिकारी टीएमसी के कांथी से सांसद हैं.

अरूप राय ने दाखिल पर्चा

हावड़ा मध्य से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप राय ने बुधवार को नामांकन किया. गाजेबाजे और अपने समर्थों के साथ सुबह 11 बजे पहुंचे अरूप राय ने अपना नामंकन किया. इस दौरान श्री राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जन-जन की पार्टी है. इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल की जनता सेवा का अवसर प्रदान करेगी.

शिशिर अधिकारी बीजेपी में हो सकते हैं शामिल 

टीएमसी के कांथी से सांसद शिशिर अधिकारी आज पीएम मोदी की पुरुलिया रैली में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. शिशिर अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के फाउंडर मेंबर हैं. इससे पहले, उनके बेटे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं.

महुआ मोइत्रा का तीरथ सिंह रावत पर अटैक

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो... एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?’ सीएम साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दिखता है. महुआ मोइत्रा ने आगे लिखा, स्टेट चलाते हो और दिमाग फटे रखते हो.

लेफ्ट में दरार

देगंगा सीट को लेकर संयुक्त मोर्चा में अनबन शुरू हो गयी है. गठबंधन के तहत यह सीट वाममोर्चा के पाले में गयी है, जहां पर फाॅरवर्ड ब्लाॅक अपना उम्मीदवार उतार रही है. वहीं, आइएसएफ भी इस सीट पर उम्मीदवारी का दावा करते हुए मामले को पेचिदा बना दिया है. राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गयी है. अगर दोनों पक्ष अडिग रहे, तो इस सीट पर दोस्ताना मुकाबला भी देखने को मिल सकता है. इस स्थिति में, फाॅरवर्ड ब्लॉक के स्थानीय कैडरों और आइएसएफ के बीच विवाद भी शुरू हो गया है.

बीजेपी ने किया ये बदलाव

पहले चरण के वोटिंग से पहले बीजेपी ने पीएम मोदी की रैली के शेड्यूल मेंम बदलाव किया है. पीएम मोदी अब पहले चरण के मतदान से पहले 4 चार रैली करेंगे. पूरे चुनाव में पीएम की 20 रैली प्रस्तावित है.

जादवपुर पर नजर

हाई प्रोफाइल सीट जादवपुर में इस बार संयुक्त मोर्चा की ओर से यहां फिर से माकपा के निवर्तमान विधायक डॉ सुजन चक्रवर्ती मैदान में हैं. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के मलय मजूमदार से होगा. वहीं, भाजपा की रिंकू नस्कर भी मैदान में हैं. जादवपुर लंबे समय से माकपा का गढ़ रहा है

नंदीग्राम में शुभेंदु की जनसभा

नंदीग्राम में आज शुभेंदु अधिकारी जनसभा करेंगे. शुभेंदु अधिकारी 10.30 बजे सोनाचुरा से सभा की शुरूआत करेंगे. इसके बाद वे कालीचरण पुर जाएंगे.

ममता की तीन रैली

आज ममता बनर्जी पश्चिमी मेदिनीपुर में तीन जनसभा को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी खड़गपुर में भी एक रैली को संबोधित करेंगी. टीएमसी सुप्रीमो की पहली रैली ग्रैबटा और दूसरी रैली केसरी में है.

मुकुल रॉय हो सकते हैं उम्मीदवार

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय (Mukul Roy) भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई है. संभवत: इस बाबत फैसला भी हो चुका है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक अगर श्री राय की उम्मीदवारी पक्की होती है, तो वह कृष्णनगर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे. यह भी सूचना मिली है कि चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्री राय के उम्मीदवार होने पर अपनी सहमति दे दी है. श्री राय के अलावा राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार के भी चुनाव लड़ने की मजबूत संभावना बन रही है.

बीजेपी ने बदली रणनीति

  • पीएम मोदी की रैली से पहले बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

  • बीजेपी के नेता अब ममता बनर्जी के ऊपर निजी हमला नहीं करेंगे.

  • पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच बैठक में बनी रणनीति

पीएम ने किया ट्वीट

पुरुलिया में अपनी सभा के संबंध में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल की बहनों व भाइयों के साथ रहने का मौका मिलेगा. पीएम मोदी ने यह ट्वीट बांग्ला में किया है.

पीएम की रैली आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुरुलिया के भांगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में होने वाली इस सभा की तैयारियों की देखरेख के लिए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजू बनर्जी बुधवार को पुरुलिया पहुंचे. उन्होंने वहां तैयारियों का जायजा लिया.

Bengal Chunav 2021: शिशिर अधिकारी के BJP में शामिल होने की अटकलों पर शुभेंदु ने लगायी मुहर, TMC बोली-इसके लिए हम तैयार थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें